Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

BPSC 69th Result : बीपीएससी 69वीं का फाइनल रिजल्ट आया, उज्ज्वल बने टॉपर

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मंगलवार शाम 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें 470 सफल हुए।
  • पहले चार स्थानों पर चयनित अभ्यर्थियों ने बिहार पुलिस सेवा को पहली वरीयता दी
  • 475 पदों में 470 पर ही योग्य अभ्यर्थी मिले, दिव्यांग श्रेणी के 2 पदों पर अभ्यर्थी नहीं मिले

पटना | बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मंगलवार शाम 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें 470 सफल हुए। उज्ज्वल कुमार उपकार ओवरऑल टॉपर बने जबकि महिलाओं में क्रांति कुमारी टॉपर बनी हैं। उन्होंने ओवरऑल छठा स्थान पाया है। टॉप-10 में नौ छात्र शामिल हैं। पहले चार स्थानों पर चयनित अभ्यर्थियों ने बिहार पुलिस सेवा (बीपीएस) को पहली वरीयता दी है। बीपीएससी ने 475 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी। वैकेंसी के विरुद्ध 470 ही योग्य उम्मीदवार मिले।

5 पद रह गए खाली
470 सफल अभ्यर्थियों में से 361 का चयन एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में, 10 का चयन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, 98 का ​​चयन वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष पद पर तथा एक-एक अभ्यर्थी का चयन पुलिस उपाधीक्षक परिचालन एवं पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी पद पर हुआ है। योग्य अभ्यर्थियों के अभाव में पांच पद रिक्त रह गए हैं।

साक्षात्कार में शामिल हुए थे 972 अभ्यर्थी
69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 362 पदों के लिए 1005 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया था। इसमें 33 अनुपस्थित रहे। दिव्यांग श्रेणी की एक सीट पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले। आयोग के अनुसार, साक्षात्कार में शामिल 9 अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम रद कर दिए गए। इनमें चार के मेंस और 5 के प्रीलिम्स व मेंस के परीक्षा परिणाम रद किए गए। 69वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू का 15 से 30 अक्टूबर तक 2 शिफ्ट में हुआ था।

27 जून 2023 को जारी हुआ था विज्ञापन
BPSC 69वीं के लिए 27 जून 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था। 15 जुलाई से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 9 अगस्त तक प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन लिया गया था। 30 सितंबर 2023 को परीक्षा का आयोजन हुआ था। जिसमें 2 लाख 70 हजार 412 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

फाइनल Result की पीडीएफ फाइल

NB-2024-11-26-03

संबंधित खबर

BPSC Exam Date : बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा की तारीख बदली, दिसंबर में होगा एग्जाम

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल