- उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैलाशपुर में संविधान दिवस और नशा मुक्ति दिवस मनाया गया
- बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया
बेगूसराय | उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैलाशपुर में मंगलवार को संविधान दिवस और नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सबसे पहले बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान बच्चों ने गांधी ग्राम, रचियाही रोड, उलाव रोड तक स्लोगन, बैनर, पोस्टर आिद के माध्यम से लोगों को संविधान के प्रति जागरूक किया और नशे से बचाव का आह्वान किया। स्कूल में बच्चों के बीच रंगोली, चित्रकला, पेंटिंग की प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें भाग लेने वाले बच्चे रुचि, रीना, मौसम, शिवानी, नैंसी, प्रेम कुमार, नितेश कुमार, आयुष कुमार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण दास ने पुरस्कृत किया।
विद्यालय प्रधान श्रीकृष्ण दास ने बच्चों से कहा कि संविधान दिवस सिर्फ देश की सरकार और राजनीतिक पार्टियों का ही नहीं बल्कि यह पूरे देश का पर्व है। संविधान दिवस हमें जिम्मेदार नागरिक होने का अहसास कराता है। कार्यक्रम का संचालन कला शिक्षक उपेंद्र चौधरी ने किया।
आज के दिन ही संविधान को अंगीकार किया गया था
कला शिक्षक उपेंद्र चौधरी ने बच्चों को बताया कि संविधान सभा ने आज के ही दिन 1949 में संविधान को अंगीकार किया था। इसके दो महीने बाद 26 नवंबर 1950 को उसे पूरे देश में लागू किया गया। नशा मुक्ति दिवस पर विशेष चर्चा करते हुए बताया कि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कार्यक्रम को शिक्षक मृत्युंजय राजहंस, प्रियरंजन कुमार, राजकिशोर कुमार, दिनेश कुमार, शिक्षिका आभा कुमारी, अनिता कुमारी, लता कुमारी ने भी संबोधित किया।