- बरौनी रिफाइनरी में मनाया गया संविधान दिवस
- नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों पर जागरूकता सत्र भी आयोजित
बेगूसराय | संविधान दिवस केवल हमारे मौलिक दस्तावेज का उत्सव नहीं है, बल्कि यह नागरिकों के रूप में हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाने वाला दिन भी है। ये बातें मंगलवार को बरौनी रिफाइनरी में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित जागरूकता सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जीआर के मूर्ति एवं मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. प्रशांत राउत ने कहीं। जीआर के मूर्ति ने भारतीय संविधान को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के निर्माण में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बताया और नागरिकों के संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने में संविधान की भूमिका को रेखांकित किया।
वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार और कर्मचारी सेवाएं) मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि इससे पहले बराैनी रिफाइनरी टाउनशिप परिसर में डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। यहां मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जीआर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. प्रशांत राउत, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एस के सरकार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में जी आर के मूर्ति ने संविधान की प्रस्तावना वाचन का नेतृत्व किया। रिफाइनरी के कर्मचारियों, प्रशिक्षुओं और अन्य सहभागियों ने प्रस्तावना पढ़ी और न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व जैसे संवैधानिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।