बेगूसराय।बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024 – 25 के छठे दिन पहले मैच में मुंगेर ने औरंगाबाद को पांच विकेट से हराया।पहले मैच में टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए औरंगाबाद ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 72 रन बनाए थे। औरंगाबाद की ओर से विकास ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।निहाल और अभिनव ने मुंगेर की ओर से दो विकेट लिए। बाद में खेलने उतरी मुंगेर की टीम ने 9.2 ओवर में पांच विकेट खोकर मैच को जीत लिया। उमंग ने मुंगेर की ओर से 29 और निहाल ने 16 रन की नाबाद पारी खेली। निहाल को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रफुल मिश्रा के हाथों दिया गया। सौरव और नंदन ने औरंगाबाद की ओर से दो-दो विकेट लिए। इससे पहले खराब मौसम और घने कोहरे के कारण खेल 2 घंटे विलंब से शुरू हुआ जिसके कारण दोनों कप्तानों से बात करने के बाद दोनों ही निर्णायकों ने मैच को 10 ओवर कराने का निर्णय लिया।
अरवल ने 8 रन से कैमूर की टीम को हराया
दूसरे मैच में अरवल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 रन बनाए। इरफान ने टीम के लिए 31 और लोकेश ने 28 रन बनाए। कैमूर की ओर से अभिषेक ने तीन और शहनवाज और अजीत ने दो-दो विकेट लिए। 123 के जवाब में खेलने उतरी कैमूर की टीम सभी ओवर खेल कर 115 रन ही बना पाई। अरवल ने 8 रन से मैच जीत लिया। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए लोकेश को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
गया की टीम ने खगड़िया को 54 रन से हराया
तीसरा मैच गया और खगड़िया के बीच खेला गया। गया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 151 रन बनाए। आकाश ने 41 और अमन ने टीम के लिए 23 रन बनाए। खगड़िया की ओर से ऋतुराज और अमन ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी खगड़िया की टीम 97 रन पर ऑल आउट हो गई। गया ने 54 रन से मैच जीत लिया। खगड़िया की ओर से विकास और विनायक ने टीम के लिए सर्वाधिक 17- 17 रन बनाए। गया की ओर से अश्विन ने तीन विकेट लिए. मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार बादल कुमार को दिया गया।
नालंदा ने नवादा को 7 विकेट से हराया
चौथा मैच नालंदा और नवादा के बीच खेला गया। नालंदा ने टॉस जीतकर नवादा को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया पर नवादा की पूरी टीम 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लव कुश ने टीम के लिए 28 और विक्रम ने 23 रन बनाए। प्रिंस और शिवम ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी नालंदा की टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज कर लिया। आरब ने 28 और लकी ने टीम के लिए 27 रन बनाए। प्रिंस कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
अच्छी खासी संख्या में दर्शक पहुंचे गांधी स्टेडियम
ठंड के मौसम में शहर के लोग क्रिकेट मैच का आनंद उठाकर भरपूर मनोरंजन उठा रहे हैं। पहली बार टर्फ विकेट पर यह क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है। उद्घोषक के रूप में शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने शानदार कमेंट्री से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार और सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश भी मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट के आयोजन में शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, ब्रजेश, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम, रितेश, मणिकांत आदि की भूमिका काफी सराहनीय रही है।
