बेगूसराय | बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024-25 के सातवें दिन मुंगेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए। निहाल ने 51 गेंद में 81 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में खेलने उतरी बेगूसराय की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में 10 विकेट से मैच जीत लिया। बेगूसराय की ओर से कप्तान लेखा उल्ला ने 79 और उपकप्तान जयंत गौतम ने 69 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से दोनों ही सलामी बल्लेबाज को भूमि सुधार उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय ऐश्वर्य कश्यप ने दिया।
दूसरा मैच : औरंगाबाद से हारी कैमूर की टीम
दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद ने 6 विकेट खोकर 163 रन बनाया। पवन ने 41 गेंद में 55 रन बनाए। वहीं रविशंकर ने 32 गेंद पर 41 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी कैमूर की टीम 58 रन पर ऑलआउट हो गई। गोलू पांडे ने टीम के लिए सर्वाधिक 14 रन बनाए। औरंगाबाद की ओर से सौरव ने 4 और बादल ने 3 विकेट लिए। पवन कुमार को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।
तीसरा मैच : 99 रन पर सिमट गई नालंदा की टीम
तीसरा मैच मुजफ्फरपुर और नालंदा के बीच खेला गया। मुजफ्फरपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मुजफ्फरपुर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। मुजफ्फरपुर की ओर से कृष्ण मुरारी ने 36 रन और राजवीर ने 19 रन बनाए। नालंदा की ओर से प्रिंस ने तीन विकेट लिए। जवाब में उतरी नालंदा की टीम 19 ओवर में 99 पर ऑलआउट हो गई। मैन ऑफ द मैच बबलू को दिया गया।
चाैथा मैच : नवादा ने गया को 8 विकेट से हराया
चौथा मैच गया और नवादा के बीच खेला गया। गया ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाए। अभिषेक ने 37 और आकाश ने 36 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी नवादा ने दो विकेट खोकर के 144 रन बनाए। हर्ष ने 61 और लव कुश ने टीम के लिए 51 रन बनाए। गया की ओर से अश्विनी एकमात्र सफलतम गेंदबाज रहे। मैच के दाैरान बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, ब्रजेश, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम, रितेश, मणिकांत आदि मौजूद रहे।
संबंधित खबर
CRICKET TOURNAMENT : मुंगेर ने औरंगाबाद को पांच विकेट से हराया
