- ब्लू क्रॉस बहुउद्देशीय सोसायटी के कार्यालय में आयोजित हुई बैठक
बेगूसराय। एनिमिया मुक्त बेगूसराय बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की एक बैठक शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें बेगूसराय के कई संस्थानों ने भाग लिया। बैठक में पुणे की संस्था एनेमिया मुक्त फोरम के प्रमोद शिंदे ने वर्तमान समय में 80% महिलाएं एनिमिया के शिकार हैं आज के समय में एनिमिया के शिकार बच्चे मानसिक शारीरिक रूप से कमजोर हो रहे हैं। उन्होंने रक्त में हिमोग्लोबिन को बढ़ाने के लिए आयरन की गोली के अलावा किचन गार्डन पर विस्तृत जानकारी दी। इन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आयरन कि गोली लगातार सेवन करने से एक वर्ष में जितना हिमोग्लोबिन की मात्रा रक्त में बढ़ती है उससे ज्यादा स्वयं से तैयार जैविक किचन गार्डन के उत्पाद से दोगुना हिमोग्लोबिन बढ़ती है। उन्होंने जनवरी में हो रहे नेशनल एनिमिया फ्री इंडिया तीन दिवसीय सेमिनार में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया और टीओटी के लिए मुफ्त प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया।
बैठक में ये लोग थे मौजूद
इस बैठक में ब्लू क्रॉस बहुउद्देशीय सोसायटी के सचिव प्रमोद कुमार झा, साइंस फॉर सोसियो के सचिव निरंजन सिंहा, विवेक विकलांग सह जन उत्थान संस्थान के सचिव डॉ मनोज कुमार, माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार, सुलोचना सामाजिक संस्थान के सचिव रविन्द्र मनोहर, त्रिवेणी के सचिव अंजली प्रिया, जयमती के सचिव रणबीर कुमार,लक्ष्य ज्योति महिला कल्याण के सचिव आभा सिंह, कल्याण सागर के सचिव अतहर इकबाल,सीता देवी मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
