Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

jnv alumni meet 2024 : स्वागत है! यहां आपको RDX भी मिलेगा

जेएनवी बेगूसराय की ओर से रविवार को alumni meet 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 40 पुराने शिक्षक-शिक्षिका और 400 पूर्ववर्ती छात्रों के जुटने की उम्मीद है।
  • जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय में आज होगा पूर्ववर्ती छात्रों का समागम
  • खेलकूद प्रतियोगिता, करियर काउंसिलिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का होगा आयोजन
कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते संघ के अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय, ट्रस्टी प्रगति कुमार, रंजन कुमार व अन्य।

बेगूसराय | अंग्रेजी का शब्द है नॉस्टेल्जिया। हिंदी में कहें तो पुरानी यादों में खो जाना या कोई पुरानी घटना, बात, स्थान की बरबस याद आना। अपनी पुरानी यादों को तरोताजा करने के क्रम को जवाहर नवोदय विद्यालय, बेगूसराय के पूर्ववर्ती छात्रों ने बरकरार रखा है। तो आइए, स्वागत है आपका jnv alumni meet 2024 में। कार्यक्रम का थीम है ‘नॉस्टेल्जिया’। अगर आप रविवार यानी 8 दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं तो यहां आपको RDX भी मिलेगा। RDX शब्द पढ़कर घबराने की जरूरत नहीं है। यह Nick नेम है एक पूर्ववर्ती छात्र रोहित का। इस alumni meet में वह भी शिरकत कर रहे हैं। बैचमेट उन्हें RDX के नाम से ही बुलाते हैं। खास बात यह कि इस meet की Hosting 1994 बैच (छठी क्लास में नामांकन लेने वाले) के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं कर रही हैं।

40 पुराने शिक्षक-शिक्षिका और 400 पूर्ववर्ती छात्र जुटेंगे
जेएनवी बेगूसराय एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में 40 पुराने शिक्षक-शिक्षिका और 400 पूर्ववर्ती छात्रों के जुटने की उम्मीद है। ट्रस्टी प्रगति कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का इंतजार रहता है। सहपाठियों को आपस में मिलने का एक मंच मिलता है। बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं।

कार्यक्रम को लेकर सजाया गया विद्यालय।

वर्ष 2012 में बनाया गया था ट्रस्ट
प्रेस कांफ्रेंस में पूर्ववर्ती छात्र रंजन कुमार ने बताया कि वर्ष 2012 में रजत जयंती पर ट्रस्ट बनाया गया था। तब से हर साल दिसंबर माह में एलुमनाई मीट का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को alumni meet में खेलकूद व सांस्कृतिक आयोजन होगा। पूर्ववर्ती छात्रों की ओर से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की करियर काउंसिलिंग भी की जाएगी। डीएम तुषार सिंगला, नवोदय परिवार के पूर्ववर्ती छात्र व लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्र आदि इसमें शामिल होंगे। इसमें विशिष्ट लोगों का उत्प्रेरक उद्बोधन, लाइफ स्किल्स के ऊपर परिचर्चा आदि का कार्यक्रम होगा।

जनरल बॉडी की बैठक में कमेटी का चयन होगा
ट्रस्टी प्रगति कुमार ने बताया कि शाम में जनरल बॉडी की मीटिंग होगी। इसमें कमेटी का चयन किया जाएगा। मौके पर आयोजक बैच से हरिप्रिया, स्मिता, डॉ. रश्मि प्रभात, रूबी, भवेश, गोपाल भारती, स्वीटी कुमारी, आदित्य कुमार, अमित शंकर, प्रियंका, विनोद, अभिषेक, शंभू आदि मौजूद थे।

RDX क्या करते हैं, यह नाम कैसे और क्यों पड़ा… यह आज पढ़िए

पूर्ववर्ती छात्र RDX और रंजन कुमार (बाएं से दाएं)।
newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल