- जानलेवा Speed Breaker के कारण हर रोज हो रही हैं सड़क दुर्घटनाएं
बेगूसराय। मुख्य सड़क से लगने वाली सम्पर्क पथ पर जानलेवा स्पीड ब्रेकर के कारण आए दिन लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिससे आम लोग असमय काल कलवित हो जाते हैं। मुख्य रूप से दैनिक मजदूर, कामकाजी महिलाएं, स्कूल और कॉलेजों से लौट रहे बच्चे ज्यादातर इसके शिकार होते हैं। किसी की लापरवाही से किसी का घर उजड़ जाता है कोई अपनी माता खोता है तो कोई अपना पिता, कोई अपना बेटा खोता है तो कोई अपनी बेटी। इस प्रकार की घटनाएं से हर दिन किसी न किसी गांव मोहल्ले टोले से चित्कार की आवाज होते रहती है।
जानलेवा Speed Breaker से जिलावासियों को मुक्त कराने का प्रयास करे जिला प्रशासन
सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि अलग-अलग सड़कों पर बेवजह बनाए गए जानलेवा Speed Breaker से जिलेवासियों को मुक्त कराने का प्रयास करें। संबंधित विभाग से निवेदन है कि जिस भी सड़क पर लोगों के द्वारा विभाग के बिना अनुमति का जानलेवा Speed Breaker बनाया जाता है उस पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का काम करें। ताकि इस प्रकार की घटना कि पुनरावृत्ति न हो। शुक्रवार को मटिहानी रोड में जानलेवा Speed Breaker के कारण हुई महिला की मौत पर स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
इस मौके पर प्रमोद कुमार झा, डॉ मनोज कुमार, रणवीर, रौशन, अंजलि, रविन्द्र मनोहर, निरंजन सिंहा,आभा सिंह, अतहर इकबाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।