बेगूसराय। दिनकर स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सिमरिया बी ने सेमीफानल मैच में मथुरापुर को 25-20और 25,-21से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना लिया। वहीं फाइनल मुकाबले में गौड़ा की टीम ने से सिमरिया टीम को 25-19, 25 -21 और 25 -21 से हराकर मैच को जीत लिया। इस अवसर पर राजेंद्र राय ने उपविजेता टीम के कप्तान अमन अमन कुमार व उप कप्तान सनी कुमार सहित आयुष, उत्कर्ष संजीव, सुनील अनमोल सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सबका हौसला बढ़ाया। साथ ही विजेता टीम गौरा के कप्तान व उप कप्तान हरिवंश सहित सभी को दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह ने ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की। इस मैच में पुरुषोत्तम सिंह व प्रमोद सिंह की अंपायर निर्णायक रही।
कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद
कार्यक्रम के संयोजक प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, जितेश कुमार, दिनेश सिंह, दिनकर उच्च विद्यालय सिमरिया के प्राचार्य कुलदीप यादव, संजीव फिरोज सहित कई गणमान्य लोग मैदान में उपस्थित थे। ट्रॉफी सह मेडल वितरण कार्यक्रम का संचालन युवा कवि विनोद बिहारी ने किया।