शिवहर | बिहार के शिवहर में बुधवार को बागमती नदी में नाव पलटने से उस पर सवार 4 लोग डूब गए। हालांकि इनमें से तीन लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन एक किशोर अब भी लापता है। गोताखोरों की टीम उसे तलाशने में जुटी है। घटना पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां की बताई जा रही है। एसडीएम अविनाश कुणाल, ट्रैफिक डीएसपी भारत, बीडीओ, सीओ, पुरनहिया थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं।
पुरनहिया थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के दोस्तियां में बागमती नदी में लोगों के डूबने की खबर मिली है। सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
नाव से सभी घर लौट रहे थे
बताया जा रहा है कि नाव पर सभी लोग घर के लिए दूसरी तरफ पार कर रहे थे। इसी दौरान नाव पलट गई। तीन लोग तैरकर नदी से बाहर आ गए, लेकिन 15 वर्षीय किशाेर लापता है। किशोर की पहचान दोस्तीया वार्ड 12 निवासी कैलाश शाह के 15 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
संबंधित खबर
