बेगूसराय। 15 से 17 दिसंबर,2024 तक कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानंदपुर (घेलाढ़),मधेपुरा में आयोजित होने वाली 31वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरूष व महिला) में भाग लेने वाली जिला टीम की घोषणा कर दी गई है।
टीम की सूची इस प्रकार है – राहुल कुमार (कप्तान), राजन कुमार, छोटू कुमार, शशांक कुमार, आर्यन कुमार, सोनू कुमार, अंशु कुमार, नैतिक कुमार, अंकित कुमार, ओमकार कुमार, कोच मोनू कुमार, मैनेजर नयन कुमार वहीं महिला टीम मे कशिश कुमारी (कप्तान), युक्ता रानी, कोमल कुमारी, पूनम कुमारी, माही कुमारी, खुशी कुमारी, नैना कुमारी, माही 2, अमृति कुमारी, मुस्कान कुमारी, कोच सुमन कुमारी, मैनेजर लिलि कुमारी। यह जानकारी बेगूसराय बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकास कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि पिछले15 दिनों से बेगूसराय टीम का प्रशिक्षण कैम्प आरसीएसएस कॉलेज बीहट में लगा था। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम का भी चयन होना है। बेगूसराय बॉल बैडमिंटन में चयनित होने पर सभी खिलाडि़यों को बधाई दी गई। तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, जिला बॉल बैडमिंटन संघ, बेगूसराय के अध्यक्ष विकास कुमार,राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजन कुमार, मध्य विद्यालय बीहट एवं किलकारी कोऑर्डिनेटर अनुपमा सिंह, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव रिंकू कुमारी, नगर परिषद बीहट के मुख्य पार्षद, बबीता देवी, नगर परिषद बीहट के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय, केंद्रीय विद्यालय बरौनी के खेल शिक्षक आकाशदीप कुमार, भाजपा किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और समाजसेवी अजय कुमार सिन्टू सिंह, प्रियम रंजन सहित कई गणमान्य खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं।