- डिप्टी सीएम विजय सिन्हा बोले- 10 हजार और 5 हजार रुपए इनाम दिए जाएंगे
- दोषियों को पकड़वाने वाले बिहारी योद्धा कहलाएंगे
- खनन विभाग का राजस्व 11 माह में हुआ दोगुना
बेगूसराय | अब बिहार में बालू का अवैध खनन करने वाले या फिर अवैध तरीके से बालू का परिवहन करने वालों की खैर नहीं। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अवैध खनन कर बालू या मिट्टी ढोने वाले ट्रक पकड़वाने पर 10 हजार और ट्रैक्टर पकड़वाने पर 5 हजार रुपया इनाम दिया जाएगा। जो व्यक्ति ट्रक या ट्रैक्टर पकड़वाएगा, बिहारी योद्धा कहलाएंगे। डिप्टी सीएम एक दिवसीय दौरा पर शनिवार को बेगूसराय आए थे। यहां उन्होंने पथ निर्माण, खान एवं भूतत्व, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की और उन्हें कई आवश्यक निर्देश दिए।
स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 11 महीने में खनन विभाग का राजस्व दोगुना हुआ है। जो व्यक्ति अपनी ही जमीन की मिट्टी अपने निजी काम के लिए खुदाई कर ले जाएंगे, उन्हें कोई पदाधिकारी तंग नहीं करेगा।
जिले की जर्जर सड़कें जल्द ठीक होंगी
डिप्टी सीएम ने कहा कि पथ निर्माण विभाग के काम में तेजी आई है। जिले की जर्जर सड़कों को जल्द ठीक किया जाएगा। एनएच 31 पर ट्रैफिक चौक पर लगने वाले जाम के बारे में कहा कि इस संबंध में डीएम और एसपी से बात हो गई है, जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। स्थिति सुधार ली जाएगी।
