- कन्वेनिंग कमिटि के सह संयोजक सन्नी कुमार सिंह, वर्षा कुमारी एवं अंकित कुमार को चुने गए
- 24 दिसंबर को श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में आयोजित गीत प्रतियोगिता में भाग लेंगे छात्र-छात्राएं
बेगूसराय। जीडी कॉलेज बेगूसराय नहीं बल्कि पूरे देश में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है लेकिन वर्तमान समय में जीडी कॉलेज की स्थिति काफी अराजक है। डिग्री बढ़ाने का अड्डा बनकर रह गया है, दलाली चरम पर है। वर्ग संचालन नहीं हो रहा है जिससे दिन-ब-दिन जीडी कॉलेज की गरिमा धूमिल हो रही है। उपर्युक्त बातें सोमवार को जीडी कॉलेज में आयोजित कन्वेंशन के मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि कोई भी विद्यार्थी जब कॉलेज में प्रवेश करता है, प्रवेश द्वार से ही दलालों का सामना करना पड़ता है जिसका विरोध हमारा संगठन करता है।
एआईएसएफ के दिवंगत जिलाध्यक्ष सजग सिंह की याद में गीत प्रतियोगिता का होगा आयोजन
जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि एक तो बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से धूमिल हो रही है और साजिश के तहत महाविद्यालय और विश्वविद्यालय को डिग्री बांटने का अड्डा बनाया जा रहा है जिसके खिलाफ आम छात्रों को गोलबंद होना पड़ेगा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 24 दिसंबर 2024 को अपने दिवंगत जिलाध्यक्ष सजग सिंह का याद में श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय और जीडी कॉलेज का संयुक्त रुप से गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
संयोजन समिति में इन्हें मिला दायित्व
कन्वेंशन के दौरान 18 सदस्यीय संयोजन समिति का गठन किया गया। किशन कुमार को संयोजक सहसंयोजक सन्नी कुमार एवं वर्षा कुमारी एवं अंकित कुमार को संयुक्त रूप से चुना गया। कन्वेंशन के दौरान शिवम कुमार, अंकिता कुमारी, पल्लवी, अनुष्का,स्वाति, दिव्या, कोमल, रुपम, विकास कुमार, रौनक कुमारी, छोटी कुमारी, रुचि, रौशन कुमार, आलोक कुमार, संजय कुमार, आदित्य कुमार, रोहित कुमार आदि थे।