बेगूसराय | शहर के वार्ड 7 डुमरी में स्वर वाटिका संगीतालय की शुरुआत की गई है। यहां बच्चों को खेल-खेल में बेहतरीन आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग, संगीत, गायन, वादन एवं नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन वार्ड 7 के पूर्व पार्षद रामसागर चौधरी एवं शिक्षक उपेंद्र चौधरी ने फीता काटकर किया। संस्था के निदेशक तबला वादक एवं संगीत शिक्षक सिकंदर महाराज हैं। चर्चित गायक पुष्पराज एवं नृत्य शिक्षिका पूजा कुमारी बच्चों काे प्रशिक्षण देंगी। केंद्र में अभी 25 बच्चों ने नामांकन कराया है।
Download App from