बेगूसराय | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार से जीडी कॉलेज में कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया। छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग पर स्नातक पार्ट-2 के विद्यार्थियों को जानबूझकर अनुपस्थित करने और गलत अंक पत्र अपलोड करने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने नामांकन में छात्र कल्याण अध्यक्ष के कार्यालय के द्वारा बड़े स्तर पर त्रुटि की भी बात कही। संगठन के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि भ्रष्ट कर्मियों के कारण ही जीडी कॉलेज बदनाम हो रहा है। प्रत्येक परीक्षा के बाद जारी रिजल्ट में उपस्थित विषय में भी विद्यार्थी को अनुपस्थित दर्शाया जाता है। रिजल्ट सुधार के नाम पर पैसे की उगाही की जाती है।
बिना शुल्क के TC-CLC मिले
नगर मंत्री अजीत कुमार एवं जीडी कॉलेज अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार ने कहा कि TC-CLC के नाम पर महाविद्यालय में गोरखधंधा चलता है। शीघ्र इस पर रोक लगे एवं बिना शुल्क के छात्र-छात्राओं को यह प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए। छात्र नेता कृष्ण कुमार एवं मनीष कुमार ने कहा कि जीडी कॉलेज के कई विभाग न तो ठीक से सूचना का प्रकाशन करते हैं न ही समन्वय बनाकर आंतरिक परीक्षा आयोजित करते हैं। छात्र नेता मंगल माधव एवं रजत कुमार ने कहा कि हमारी सभी 16 मांगें छात्र हित में हैं। यदि जल्द से जल्द मांगों को नहीं माना गया तो हम भूख हड़ताल भी करेंगे।
प्राचार्य ने 10 मांगों पर तत्काल कार्रवाई शुरू की
वार्ता के लिए आए प्राचार्य डॉ. राम अवधेश कुमार एवं वर्सर कमलेश कुमार ने 10 मांगों पर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। मनोविज्ञान विभाग में जाल लगाने, कर्मचारी को पूछताछ काउंटर एवं पुस्तकालय में स्थानांतरित करने, नामांकन संबंधी समस्या एवं शौचालय जीर्णोद्धार पर शीघ्र अमल करने सहित 10 मांग को शीघ्रता से पूरा करने हेतु काम प्रारंभ कराया एवं कुछ मांग जो विश्वविद्यालय से पूरा होना है, उसके लिए विश्वविद्यालय के पदाधिकारी से वार्ता करने का आश्वासन दिया। प्राचार्य ने कहा कि विश्वविद्यालय से कोई प्रतिउत्तर नहीं मिलता है तो कॉलेज का एक प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय जाकर मांगों को पूरा करवाने का कार्य करेगा।
आंदोलन में ये लोग रहे शामिल
आंदोलन में मंजेश कुमार, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, आदित्य कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, अनीश कुमार, आलोक कुमार, गुलशन कुमार, सूरज कुमार, रोहिणी, सरस्वती, सुषमा, सोनाली समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थीं।