गया | श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमार दिसानायक ने मंगलवार को बोधगया का दौरा किया और महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्रीलंका के राष्ट्रपति गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद सीधे महाबोधि मंदिर गए। इससे पहले हवाई अड्डे पर बिहार के मंत्री प्रेम कुमार और संतोष कुमार सुमन तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रीलंका के राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस अवसर पर दिसानायक के साथ गया के जिलाधिकारी सह महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) के अध्यक्ष त्यागराजन एसएम और सचिव महाश्वेता महारथी एवं बीटीएमसी के सदस्य अरविंद कुमार सिंह भी मौजूद थे।
बोधि वृक्ष के नीचे प्रार्थना की और फूल भी चढ़ाए
श्रीलंका के राष्ट्रपति ने महाबोधि मंदिर के समीप स्थित पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे प्रार्थना की और फूल भी चढ़ाए। उन्होंने बाद में बोधगया में श्रीलंका के बौद्ध मंदिर का दौरा किया। इस अवसर पर बीटीएमसी सचिव महाश्वेता महारथी ने बताया कि उन्होंने धर्म घंटी बजाने के बाद मंदिर परिसर के अंदर स्थित भगवान बुद्ध से जुड़े कई अन्य स्थानों को भी देखा। पूजा और दर्शन के बाद, राष्ट्रपति ने बिहार में अपनी यात्रा को समाप्त किया और फिर वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
भारत के साथ अपने रिश्ते को मजबूत किया
यात्रा के दौरान श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने भारत के साथ अपने देशों के संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण मुलाकातें कीं। महाबोधि मंदिर का दौरा और वहां की धार्मिक गतिविधियों में भाग लेना उनके धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक गहरा करता है।
#WATCH | Sri Lankan President Anura Kumara Dissanayake arrives in Gaya, Bihar.
This is his first State visit to India. pic.twitter.com/h5kFniUeLP
— ANI (@ANI) December 17, 2024
चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। एयरपोर्ट से लेकर महाबोधि मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। उनके आगमन से पहले ही एयरपोर्ट से लेकर बोधगया सड़क मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था।