बेगूसराय। मंझौल की बेटी डॉ रीना कुमारी ने बुधवार को जी.डी. कॉलेज बेगूसराय के भूगोल विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर अपना योगदान किया। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राम अवधेश कुमार, वर्सर प्रो. कमलेश कुमार,प्रो. विजयमोहन सिंह, प्रो. चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, डॉ अंजनी कुमार, डॉ शैलेश कुमार सिन्हा, डॉ. रामअकबाल सिंह, डॉ. शशिकांत सिन्हा, प्रो. भूपेन्द्र नारायण, डॉ. रविकांत आनंद, डॉ. सहर अफरोज, डॉ. कुंदन कुमार एवं अन्य शिक्षकगण एवं कर्मचारी मौजूद थे। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने एवं जी.डी. कॉलेज में योगदान देने पर जिले के बुद्धिजीवियों एवं शिक्षाविद् ने डॉ. रीना कुमारी को बधाई दी है। विदित हो कि डॉ. रीना कुमारी वर्ष 2009 में जी.डी. कॉलेज में गेस्ट फैकेल्टी के रूप में योगदान किया था। तब से लेकर आजतक जी. डी. कॉलेज में भूगोल विभाग में अपना योगदान दे रही है। वर्ष 2012 में भूगोल विषय से नेट क्लालिफाय की। वर्ष 2013 में पी.एच.डी की उपाधि तिलकामांझी विश्वविद्यालय से प्राप्त की। वहीं वर्ष 2013 एवं 2014 में दो बार जनसंख्या अध्ययन (गणित एवं सांख्यिकी) विषय से नेट की परीक्षा पास कर बिहार की पहली महिला बनी। जनवरी 2019 में एल.एन.एम.यू. दरभंगा एवं पूर्णियां विश्वविद्यालय, पूर्णियां के विश्वविद्यालय सेवा आयोग में दोनों जगह सफलता हासिल की लेकिन 29 जनवरी 2019 को जी.डी. कॉलेज में योगदान किया। वर्ष 2024 में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना के द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल होकर असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर जी.डी. कॉलेज के भूगोल विभाग में स्थायी रूप से योगदान किया। डॉ. रीना कुमारी ने शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ लेखन एवं विभिन्न सेमिनारों में भाग ले चुकी है। उन्होंने राजनीतिक भूगोल पुस्तक लिखा है जो एम ए भूगोल के छात्रों के लिए उपयोगी पुस्तक है।
