Download App from

Weekend Vision : प्रभावशाली अभिव्यक्ति के लिए स्पष्ट विचारों के साथ आत्मविश्वास का होना जरूरी

प्रभावशाली अभिव्यक्ति के लिए स्पष्ट विचारों के साथ आत्मविश्वास का होना जरूरी है। अपनी बात को बेझिझक और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करना एक महत्वपूर्ण कला है।
  • राजकीयकृत मध्य विद्यालय में साप्ताहिक कार्यक्रम ‘वीकेंड विजन’ की तीसरी कड़ी आयोजित
  • कवि प्रफुल्ल मिश्र ने बच्चों को अभिव्यक्ति कौशल के बारे में बताया
कवि प्रफुल्ल मिश्र।

बेगूसराय | प्रभावशाली अभिव्यक्ति के लिए स्पष्ट विचारों के साथ आत्मविश्वास का होना जरूरी है। चाहे वह आपका घर हो, कक्षा हो या किसी सभा का मंच हो, अपनी बात को बेझिझक और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करना एक महत्वपूर्ण कला है। यह कला सुनने-देखने में जितनी सरल है लगती है वस्तुतः सीखने समझने के बाद उतनी ही कठिन अभ्यास से निखरती है। ये बातें जिले के वरिष्ठ साहित्यकार प्रफुल्ल मिश्र ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बीहट में ‘वीकेंड विजन’ की तीसरी कड़ी आयोजित विशेष संवाद सत्र में कही।

विचारों में स्पष्टता के लिए गहन अध्ययन जरूरी
श्री मिश्र ने बच्चों से कहा कि सशक्त अभिव्यक्ति के लिए गहन अध्ययन जरूरी है। इससे विचारों में स्पष्टता आती है। कहीं भी अपनी बात रखने के लिए स्पष्ट विचारों के साथ आत्मविश्वास का होना जरूरी है । प्रभावशाली अभिव्यक्ति से हमारा व्यक्तित्व निखरता है इसलिए बात रखने के क्रम में शुद्ध उच्चारण पर ध्यान देना भी आवश्यक है। जिनसे बात कर रहे हैं उनसे आई कॉन्टेक्ट बनाए रखना चाहिए। यह भी याद रखें कि अभिव्यक्ति कौशल में निपुण एक अच्छे वक्ता के रूप में खुद को ढालने से पूर्व एक अच्छा श्रोता बनने की आदत डालें। नियमित अध्ययन से शब्दों का भंडार बढ़ाएं।

ऐसे संवाद सत्र जीवन कौशल को भी निखारते हैं : अनुपमा सिंह
कार्यक्रम का संचालन कर रही वरिष्ठ शिक्षिका अनुपमा सिंह ने कवि प्रफुल्ल मिश्र का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी बातें बच्चों के व्यक्तित्व विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे संवाद सत्र, बच्चों में आत्मविश्वास से परिपूर्ण अभिव्यक्ति की शिक्षा के साथ जीवन कौशल को निखारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित करने में शिक्षक प्रीति कुमारी, सोनम कुमारी, सीमा कुमारी, पूनम कुमारी तथा प्रशिक्षु छात्राध्यापक एवं सभी हाउस से स्वयंसेवी छात्र छात्राओं का दल काफी सुंदर तरीके से अपना योगदान दिया।

विशेष संवाद सत्र के दौरान मध्य विद्यालय बीहट के बच्चे।

संबंधित खबर

Weekend Vision : रोज कम से कम 8-10 ग्लास पानी पीना चाहिए, पाचन तंत्र सही तरीके से काम करेगा : रविंद्रनाथ

Picture of हिमांशु शेखर

हिमांशु शेखर

17 वर्षों से पत्रकारिता का सफर जारी। प्रिंट मीडिया में दैनिक भास्कर (लुधियाना), अमर उजाला (जम्मू-कश्मीर), राजस्थान पत्रिका (जयपुर), दैनिक जागरण (पानीपत-हिसार) और दैनिक भास्कर (पटना) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में कार्य करने के बाद पिछले एक साल से newsvistabih.com के साथ डिजिटल पत्रकारिता।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Jha
Sanjay Jha
8 months ago

Great initiatives by secondary school in harge to motivate students to exercise their ability to build up skill for expression. Begusarai is regarded as Karmabhumi of renowned poet Ramdhari singh Dinkar known for giving felicity to expression. If this ability is developed it would be great milestone in the life of young students. There is need to focus on this quality for overall development of at an early stage of students.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!
1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x