- स्वामी विवेकानंद जयंती पर एबीवीपी करेगी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलिया एवं डंडारी इकाई की संयुक्त बैठक बलिया में नगर मंत्री दयानिधान गिरी के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार, एबीवीपी के आगामी कार्यक्रम पूर्णिया अधिवेशन, स्वामी विवेकानंद जयंती की चर्चा की गई। बैठक में एबीवीपी उत्तर बिहार के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय लूट का अड्डा बना हुआ है। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार के कई संगीन आरोप है। जिला शिक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। सफाई कर्मी, रात्रि प्रहरी, थाली, बेंच डेस्क आपूर्ति आदि के नाम पर करोड़ो का घोटाला किया जा रहा है। एक एनजीओ के कई कार्य के नाम पर अवैध तरीके से करोड़ों की राशि निर्गत की गई।
जिला शिक्षा कार्यालय के सभी भ्रष्टाचार की जांच की मांग की
एबीवीपी बलिया के पूर्व नगर मंत्री दयानिधान गिरी ने कहा कि जल्द से जल्द जिला शिक्षा कार्यालय के सभी भ्रष्टाचार की जांच हो। ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें अन्यथा बलिया और डंडारी के कार्यकर्ता ऐसे भ्रष्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
एबीवीपी उत्तर बिहार का प्रदेश अधिवेशन पूर्णिया में
एबीवीपी बलिया के नगर मंत्री संजीव झा एवं नगर सह मंत्री श्रीराम एवं अमन गुप्ता ने बताया कि आगामी 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक एबीवीपी उत्तर बिहार का प्रदेश अधिवेशन पूर्णिया में आयोजित होने जा रहा है। उस अधिवेशन में बलिया से भी छात्र प्रतिनिधि भाग लेंगे।
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम
एबीवीपी बलिया के कोषाध्यक्ष सुमन कुमार एवं सोशल मीडिया प्रभारी धनंजय प्रियांशु ने बताया कि आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी से 19 जनवरी तक विद्यार्थी परिषद युवा सप्ताह के रूप में मनाएगी और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करेगी जिसमें बलिया में भी दौड़ प्रतियोगिता, रंगोली, मेंहदी, पेंटिंग एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करने का फैसला लिया गया है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों को भी छात्र-छात्राओं के बीच रखेगी।
बैठक में ये छात्र थे मौजूद
बैठक में एबीवीपी डंडारी के नगर मंत्री दिवेश कुमार,सह मंत्री सुमन कुमार,नगर अध्यक्ष वसंत कुमार, कोषाध्यक्ष मंगलेश कुमार, बलिया के एसएफडी संयोजक रौशन कुमार, एसएफएस संयोजक रामबाबू कुमार खेलों भारत सह संयोजक मोनू मिश्रा, विशाल कुमार आदि शामिल थे
