बेगूसराय। गढ़हरा में गुरुवार को निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का किया गया। गढ़हरा गांव में महबूब आलम उर्फ सलाहउद्दीन (भूतपूर्व पंसस जी) के दरवाजे पर निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन रामेश्वरम डेंटल क्लीनिक बेगूसराय के द्वारा किया गया। डॉ अभिषेक कुमार के द्वारा लगभग डेढ़ सौ मरीज को निःशुल्क जांच एवं दवाई दी गई। मौके पर डॉ अभिषेक कुमार, डॉ गोपाल(विजन डायग्नोस्टिक), अमित सिंह गौतम,, प्रियव्रत कुमार, रामानुज राय (पैक्स अध्यक्ष), अनिल कुमार विद्यार्थी (भूतपूर्व सरपंच) आदि लोग ने अपना योगदान दिया।
दांतों का सही देखभाल जरूरी : डॉ अभिषेक
डॉ अभिषेक ने कहा कि खराब ओरल हेल्थ से कैविटी और दांतों की सेंसिटिविटी से लेकर मसूड़े की बीमारी तक की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। हालांकि दांतों का सही देखभाल और नियमित जांच से हम इन समस्याओं को आसानी से रोक सकते हैं। डेंटल हेल्थ को इग्नोर करने से शरीर में अन्य बीमारी भी उत्पन्न हो सकती है। शिविर के उद्घाटन के मौके पर उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, मोनाजीर अहसन , इंजीनयर गौरव, सामाजिक कार्यकर्ता दानिश महबूब, साजिद महबूब, आसिफ इकबाल, चांद आलम ने उपस्थित होकर अपना पूर्ण सहयोग दिया।
