बेगूसराय। माॅडर्न थियेटर फाउण्डेशन, बेगूसराय और आजाद एकेडमी, सैदपुर, मटिहानी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय चाइल्ड ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में 5 से 15 वर्ष तक के 52 बच्चों ने भाग लिया। वर्कशॉप के दौरान जीवन में रंगमंच का महत्व और उसकी उपयोगिता पर बल दिया गया।मुख्य प्रशिक्षक के रूप वरिष्ठ रंगकर्मी व नाट्य निर्देशक परवेज़ यूसुफ़ में उपस्थित थे। उन्होंने वर्कशॉप में बच्चों को रंगमंच की विशेषता बताई। साथ ही कई महत्वपूर्ण अभ्यास भी करवाया। किसी से बातचीत कैसे करें, कब बोलें, कैसे बोलें आदि व्यवहार भी सिखाया। एकाग्रता, स्मरण शक्ति, आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए के लिए थियेटर गेम्स भी कराया। प्रशिक्षक परवेज़ यूसुफ़ ने छात्रों को नाटक करने तथा अभिनय के टिप्स बताए तथा कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आज रंगमंच बहुत ही कारगर उपाय है ताकि बच्चे हुनरमंद बने और जीवन में डिसिजन मेकर बन सकें। शिक्षा में नाट्यकला का महत्व और लाभ भी बताया कि इससे छात्र अपने मूल विषय में अच्छा कर सकेंगे।
छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होना आवश्यक
आजाद एकेडमी के प्राचार्य व शिक्षक शहादत हुसैन ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल होना आवश्यक है। वर्कशॉप आयोजित करने का उद्देश्य है आने वाले दिनों में विभिन्न अवसरों पर छात्र-छात्राएं कार्यक्रम एवं झांकी के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति का प्रदर्शन कर सकें। कुछ बच्चों ने संवाद तो कुछ ने कविता तो वहीं अधिकांश बच्चियों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। आलिया, दीपा कुमारी, रौनक, यास्मीन, राफिया, आसिया, आएगा, सुमैया, सारिक, शाकिब, नुमान, सादाब, जाहिद, अहद, खुर्शीद, तौसिफ, सैफ, मआज, राशिद, समीर, फैजान, अल्तमस आदि छात्रों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शन किया।