- गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती बने बेगूसराय के DIG
पटना | बिहार में शनिवार को बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला किया गया। 62 IPS अफसरों को इधर से उधर किया गया है। पदस्थापना के इंतजार में बिहार पुलिस मुख्यालय में तैनात IPS नवजोत सिमी को BMP-8 (बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-8) का कमांडेंट (समादेष्टा) बनाया गया है। उन्हें बीएमपी-19 का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नवजोत सिमी बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला की पत्नी हैं। वहीं गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को बेगूसराय को DIG बनाया गया है।
जानिए, नवजोत सिमी के बारे में
पटना में डीएसपी के तौर पर पहली पोस्टिंग : नवजोत सिमी ने पहले ही प्रयास में 2018 में यूपीएससी की परीक्षा पास की। 735वीं रैंक हासिल करने वाली नवजोत को बिहार कैडर के तहत भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए चुना गया। इनकी पहली पोस्टिंग पटना में पुलिस उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) के तौर पर हुई। पति तुषार सिंगला 2015 बैच के IAS अधिकारी हैं। सिंगला को यूपीएससी परीक्षा में 86वीं रैंक मिली थी। तुषार सिंगला इस समय बेगूसराय जिला के डीएम हैं।
डेंटिस्ट बनने के बाद यूपीएससी क्लीयर किया : पंजाब के गुरदासपुर में 21 दिसंबर 1987 को जन्मीं नवजोत सिमी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहती थीं। उन्होंने लुधियाना के बाबा जसवंत सिंह डेंटल हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री हासिल की। डेंटिस्ट बनने के बाद उन्होंने UPSC की राह चुनी।
वैलेंटाइन डे के दिन की थी कोर्ट मैरेज : आइएएस तुषार सिंगला और आइपीएस नवजोत सिमी की पहली मुलाकात एक ऑफिशियल ट्रेनिंग के दौरान हुई। तुषार पश्चिम बंगाल में थे जबकि नवजोत सिमी बिहार में कार्यरत थीं। शादी के लिए दोनों को समय नहीं मिल पा रहा था। 14 फरवरी 2020 को तुषार ने पश्चिम बंगाल स्थित अपने कार्यालय में ही नवजोत सिमी से कोर्ट मैरेज की। इसके बाद मंदिर में भी शादी की। शादी के बाद तुषार ने अपना कैडर बिहार करवा लिया।
ट्रांसफर की सूची यहां देखें
638710116916583558_Notification no 16048 (2)
संबंधित खबर