बेगूसराय। शहर के लोहियानगर स्थित माया कौशल्या फाउंडेशन के कार्यालय में संयुक्त संगठन से जुड़े स्वयं सेवी संस्थाओं की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता नागरिक कल्याण संस्थान के सचिव संजय गौतम और संचालन यूनिसेफ के अरूण सिंह ने की। सर्वप्रथम बैठक के मुख्य अतिथि चार्टर अकाउंटेंट शुभम कुमार ने सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सीएसआर फंड, ऑडिट रिपोर्ट, वार्षिक रिपोर्ट, लेजर बुक, कैश बुक, बिल वाउचर, डोनेशन स्लीप एवं अकाउंट्स से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियों को बारीकी से साझा किया और संस्था के प्रतिनिधियों के मन में आ रहे विभिन्न प्रकार के सवाल का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया।
सीएसआर का सही उपयोग को लेकर जिला अधिकारी से मिलेंगे
वहीं दूसरी ओर माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार ने कहा कि बेगूसराय बिहार ही नहीं देश के औद्योगिक शहरों में से एक है और यहां बरौनी रिफाइनरी, फर्टिलाइजर, एनटीपीसी, हर्ल, सुधा डेयरी, गंगा डेयरी,पेप्सी प्लांट इत्यादि बड़ी-बड़ी कम्पनियां हैं और हर बड़ी-बड़ी कम्पनियों को अपना सीएसआर फंड स्थानीय स्तर पर सर्वांगीण विकास हेतु खर्च करना होता है किन्तु कम्पनी के द्वारा इसका सही ढंग से उपयोग नहीं किया जाता है। हम सभी स्वयंसेवी संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी महोदय से मिलकर उन्हें इस संबंध में अवगत करायेंगे। जिससे हमारे जिला का सर्वांगीण विकास हो सके। साथ ही पंचायत के जीपीडीपी, जीपीएफटी के निर्माण में सहयोग पर भी चर्चा हुई और 26 जनवरी के ग्राम सभा में सक्रिय भागीदारी देने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर यूनिसेफ के अरूण सिंह ने अपना विचार रखा।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन से दीपक मिश्रा, विमलेश भगत, ब्लू क्रॉस बहुउद्देशीय सोसायटी से प्रमोद झा, साइंस फॉर सोसियो इकोनोमिक डेवलपमेंट के सचिव निरंजन सिंहा,सर्व सेवा संस्थान से चंद्रप्रकाश पोद्दार, प्रेमयूथ फाउंडेशन से रजनीश, जयमती के सचिव रणवीर, मो रोहुल्ला, गांधी फेलो अर्पित पाल, नेहा सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में भाग लिया।