- जिला शिक्षा पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
- स्वामी विवेकानंद जयंती पर पूरे जिले में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम
बेगूसराय | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) बेगूसराय दक्षिण की जिला बैठक शुक्रवार को जीडी कॉलेज के दिनकर सभागार में हुई। बैठक में जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन और 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा सप्ताह के मौके पर होने वाले कार्यक्रम पर वृहद चर्चा की गई।
प्रदेश कार्यकारी के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अब चरणबद्ध आंदोलन को तैयार है। शनिवार को एपीएसएम कॉलेज बरौनी में जिला शिक्षा पदाधिकारी का अर्थी जुलूस निकालेंगे, 6 जनवरी को को-ऑपरेटिव कॉलेज में पुतला दहन होगा, 7 को जीडी कॉलेज से आक्रोश मार्च निकालेंगे। क्योंकि अब जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए जाति संघ का सहारा ले रहे हैं।
परिसर कला उत्सव का आयोजन होगा
नगर मंत्री अजीत कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दयानिधान गिरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 12 जनवरी को संदेश यात्रा निकालेगी, जो विवेकानंद चौक पर समाप्त होगी तथा इसी दिन बलिया इकाई की ओर से नूतन पुरातन कार्यकर्ता मिलन समारोह का भी आयोजन होगा। तेघरा नगर मंत्री शशि कुमार एवं बलिया नगर मंत्री संजीव झा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद युवा सप्ताह के रूप में परिसर कला उत्सव का आयोजन जीडी कॉलेज, को-ऑपरेटिव कॉलेज, महिला कॉलेज में करेगी, जिसमें जिले के हजारों छात्र-छात्रा भाग लेकर कला का प्रदर्शन करेंगे।
