- दिशा की बैठक में जिला प्रशासन के भ्रष्ट कार्यों पर जनप्रतिनिधि करें करवाई : एबीवीपी
- एबीवीपी के आंदोलन से 14 महीने बाद आधार ऑपरेटर को मिला मानदेय
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लगातार आंदोलन से जिले के आधार ऑपरेटर को 14 महीने बाद उनका मानदेय मिला। इस पर आधार ऑपरेटर ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया लेकिन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इतने से भी नहीं माने। गुरुवार को जीडी कॉलेज परिसर में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक आयोजित कर 18 जनवरी को मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय हुआ है। प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा ईमानदारी की लड़ाई लड़ा है। हम पिछले कई माह से जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं किंतु जिला प्रशासन मौन भागीदारी दिखाकर उनके भ्रष्ट कार्यों को छुपाने का प्रयास कर रही है। इसलिए हम 18 तारीख को मुख्यमंत्री के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे।
दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करें
प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि 11 जनवरी को आयोजित दिशा की बैठक में जिले के सभी जनप्रतिनिधि शिक्षा क्षेत्र के इन समस्याओं को उठाएं एवं दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करें क्योंकि इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के हिस्से की राशि इन अधिकारियों के द्वारा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दी गई है। वर्ग कक्ष निर्माण का मामला हो या आधार निर्माण का मामला हो, सभी प्रकार के कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है किंतु जिला के आला अधिकारी भ्रष्टाचारियों को सजा देने के बदले एक कनीय अधिकारी को अनुभवहीन एवं कर्तव्यहीन होने के बावजूद भी वरीय में प्रोन्नति दे दिए। इसलिए विद्यार्थी परिषद निश्चित रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष विरोध प्रदर्शन करके जिला प्रशासन के भ्रष्ट कार्यों का पर्दाफाश करने का काम करेगी।
अंतिम दम तक लड़ाई लड़ते रहेंगे
जिला सहसंयोजक कमल कश्यप एवं नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि हमने आज जिला के सभी विधायक, सांसद एवं विधान परिषद को एक पत्र मेल किया है एवं भ्रष्ट कार्यों का एक चिट्ठा बनाकर सुशासन की सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को भी मेल किए हैं। हमारा स्पष्ट कहना है कि यदि भ्रष्ट कार्यों की जांच नहीं हुई तो हम अंतिम दम तक लड़ाई लड़ते रहेंगे। इसलिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने यह निर्णय लिया है।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर नगर सह मंत्री अमन कुमार, जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार, उज्जवल, सत्यम, आशीष, रोशन , आदित्य, गुलशन, सचिन, राकेश, सोशल मीडिया संयोजक मनीष कुमार सूरज कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
