- वर्डगेम स्पर्धा के जूनियर समूह में रमन कुमार तथा सीनियर समूह में प्रियांशु कुमार ने मारी बाजी।
बेगूसराय। दिनकर पुस्तकालय, सिमरिया में चल रहे शहीद दिनेश स्मृति पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को पुस्तकालय प्रांगण में स्थित दिनकर स्मृति सभागार में खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन वर्डगेम स्पर्धा का और चंद्रकुमार शर्मा बादल भवन में वत्स सेवा समिति के सौजन्य से हो रहे रक्तदान शिविर का उद्घाटन मजदूर नेता साहित्यकार ललन लालित्य ने किया। बादल भवन में हुए रक्तदान शिविर में लगभग दो दर्जन लोगों ने रक्तदान किया। वहीं दिनकर स्मृति सभागार में हो रहे वर्डगेम स्पर्धा के जूनियर समूह में रमन कुमार, प्रियांशु कुमार व प्रिय राज ने तथा सीनियर समूह में प्रियांशु कुमार, सोनम कुमारी व प्रत्यूष कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता संयोजक कृष्ण मुरारी ने बताया कि सोमवार को 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन दिनकर स्टेडियम सिमरिया में होगा।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर वत्स सेवा समिति, तेघड़ा के अध्यक्ष अभिनाश कुमार शंभू, कोषाध्यक्ष चंदन कुमार, सदस्य सुमित कुमार, मंतोष कुमार टिंकू, मोहन कुमार, दिनकर पुस्तकालय अध्यक्ष विश्वंभर सिंह , राजेंद्र राय नेताजी, सचिव संजीव फिरोज, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, विजय चौधरी, प्रदीप कुमार, रामनाथ सिंह, लक्ष्मणदेव कुमार, भाजपा नेता शंभू सिंह, प्रवीण प्रियदर्शी, विनोद बिहारी, प्रियव्रत आदि मौजूद थे।
