Download App from

बेगूसराय में Pragati Yatra : विकास की गति और पकड़ेगी रफ्तार, नीतीश कुमार आज देंगे साढ़े पांच अरब की सौगात

प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बेगूसराय पहुंच रहे हैं। यहां वे जिले की करीब 640 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
  • 213 योजनाओं का उद्घाटन और 427 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री
  • तेघड़ा के खिजीरचक में 50 करोड़ 67 लाख की लागत से बनने वाले अल्पसंख्यक विद्यालय का शिलान्यास होगा
  • मंझौल में करोड़ों की लागत से बने अनुमंडल अस्पताल का करेंगे उद्घाटन
  • मटिहानी रिंग बांध, सिमरिया में राम जानकी घाट व मंझौल के कावर झील का हवाई सर्वेक्षण करेंगे
डीएम तुषार सिंगला।

बेगूसराय | प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बेगूसराय पहुंच रहे हैं। यहां वे जिले की करीब 213 योजनाओं का उद्घाटन और 427 योजनाओं (कुल 640 योजनाएं) का शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं पर करीब साढ़े पांच अरब रुपए खर्च होंगे। शिक्षा विभाग की कुल 24 योजनाओं पर सर्वाधिक 1 अरब 12 करोड़ की राशि खर्च होगी।
इस संबंध में शुक्रवार को डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि मुख्यमंत्री पटना से सीधे हेलीकॉप्टर से सुबह 10:35 बजे मटिहानी प्रखंड के मनिअप्पा पंचायत के वार्ड संख्या 2 पहुंचेंगे। यहां वे पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान, पोखर में बने छठ घाट की सीढ़ी तथा पीएचईडी से बनाए गए जल मीनार का उद्घाटन करेंगे। फिर जीविका की दीदियों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। गुप्ता-लखमिनियां बांध का निरीक्षण करने के बाद हेलीकॉप्टर से मटिहानी रिंग बांध, सिमरिया में बन रहे राम जानकी घाट व मंझौल के कावर झील का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से बेगूसराय सदर प्रखंड आएंगे। यहां वे नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे। इसके बाद वे 2:35 बजे हेलीकॉप्टर से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री कुल चार घंटे बेगूसराय में रहेंगे।

दलसिंहसराय-कादराबाद-मालती पथ का शिलान्यास : समस्तीपुर की दूरी 25 किमी घट जाएगी
जानकारी के अनुसार, सीएम दलसिंहसराय-कादराबाद-मालती पथ (30 किमी) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का भी शिलान्यास करेंगे। इस योजना पर करीब 89 करोड़ 84 लाख 11 हजार रुपए खर्च होंगे। इस पथ के चौड़ीकरण हो जाने से समस्तीपुर की दूरी करीब 25 किमी घट जाएगी। भगवानपुर, तेघड़ा, मंसूरचक, बरौनी और बछवाड़ा प्रखंड के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं अगर नेशनल हाईवे 28 कभी जाम हुआ तो लोगों के लिए यह मार्ग एक विकल्प के रूप में मौजूद रहेगा।

विद्यालयों में सुिवधाएं बढ़ेंगी
शिक्षा विभाग की योजनाओं पर सर्वाधिक खर्च होने हैं। सीएम करीब 93 करोड़ 13 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस राशि से स्कूलों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष, भवन, विद्युतीकरण, पेयजल और शौचालयों का निर्माण किया जाएगा।

स्थानीय निकायों पर 44 करोड़ रुपए खर्च होंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नगर निगम के विभिन्न वार्डों के लिए 90, नगर परिषद बखरी के लिए 9, नगर परिषद बलिया के लिए 8, नगर परिषद बरौनी के लिए 8, नगर परिषद तेघड़ा के लिए करीब 14 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं पर करीब 44 करोड़ की राशि खर्च होगी। दूसरी ओर नगर निगम के विभिन्न चौक-चौराहों पर लाउडस्पीकर एवं 317 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस पर करीब 2 करोड़ 98 लाख रुपए खर्च होना प्रस्तावित है।

जीडी कॉलेज में 100 बेड वाले छात्रावास का शिलान्यास
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की ओर से जीडी कॉलेज परिसर में 100 बेड वाले छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। सीएम नीतीश कुमार इस छात्रावास का भी शिलान्यास करेंगे। छात्रावास निर्माण के लिए 4 करोड़ 90 लाख की राशि प्रस्तावित हैं। वहीं विभाग की ओर से छह योजनाओं के निर्माण पर 6 करोड़ 33 लाख की राशि खर्च की जाएगी।


मंझौल अनुमंडल अस्पताल को बनने में लगे 16 साल
मंझौल अनुमंडल अस्पताल को बनने में करीब 16 साल लग गए। इस अस्पताल का शिलान्यास 2008 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री चंद्र मोहन राय ने किया था। 75 बेड वाले इस अस्पताल का निर्माण 2009 में शुरू हुआ, लेकिन काम अटक गया। 4.91 करोड़ की स्वीकृति से शुरू हुई योजना की लागत तीन गुना बढ़कर 12 करोड़ हो गई। 2010 में जदयू की मंजू वर्मा के विधायक बनने के बाद परियोजना पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। 2015-16 में काम फिर शुरू हुआ, लेकिन अधूरा रह गया। 2020 में चेरिया बरियारपुर के विधायक बने राजवंशी महतो ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया, जिसके बाद काम तेज हुआ।

मटिहानी स्थित मनियप्पा पंचात में बनाया गया पंचायत सरकार भवन।

सीएम कब और कितने बजे कहां रहेंगे, नीचे क्लिक करें

Day to day 18-01-2025

किन-किन योजनाओं का होना है उद्घाटन, जानने के लिए नीचे क्लिक करें

U

सीएम किन-किन याेजनाओं का शिलान्यास करेंगे, नीचे क्लिक करें

S

Picture of हिमांशु शेखर

हिमांशु शेखर

17 वर्षों से पत्रकारिता का सफर जारी। प्रिंट मीडिया में दैनिक भास्कर (लुधियाना), अमर उजाला (जम्मू-कश्मीर), राजस्थान पत्रिका (जयपुर), दैनिक जागरण (पानीपत-हिसार) और दैनिक भास्कर (पटना) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में कार्य करने के बाद पिछले एक साल से newsvistabih.com के साथ डिजिटल पत्रकारिता।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
3 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
विनोद कर्ण
BINOD KARN
7 months ago

विस्तार से जानकारी देने के लिए रिपोर्टर को धन्यवाद। पढ़कर संतुष्टि मिली।

Ranjan kumar
Ranjan kumar
7 months ago

जानदार रिपोर्ट.. बेगूसराय में मुख्यमंत्री जी के प्रगति यात्रा की फुल ब्रीफिंग ..।

Sanjay Jha
Sanjay Jha
7 months ago
Reply to  Ranjan kumar

Congratulations to reporting team for giving details of CMs pragati yatra as well as programme. Plz give details of foundation laying programme as well as time required to complete the scheme and money to be allotted for each ‘ head’.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!
3
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x