- प्री फैब स्ट्रक्चर सहित अन्य मामलों की भी हो जांच
बेगूसराय | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के लगातार आंदोलन के परिणामस्वरूप जिला शिक्षा कार्यालय ने आखिरकार जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक कमेटी गठित कर सभी विद्यालयों में बेंच आपूर्ति तथा सबमर्सिबल को अनुचित मानक पर लगाने के जांच की प्रक्रिया प्रारंभ की है। परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग की है कि सफाई कार्य, रात्रि प्रहरी बहाली, आधार ऑपरेटर बहाली, प्री फैब स्ट्रक्चर मामले की भी जांच हो।
दिशा की बैठक में भी उठा था यह मुद्दा
जिला सहसंयोजक कमल कश्यप एवं नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसे सभी मामलों को लेकर लगातार आंदोलनरत थी। हमलोगों ने जन प्रतिनिधियों के माध्यम से इसे दिशा की बैठक में भी उठाने का काम किया है। जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार एवं को-ऑपरेटिव कॉलेज इकाई अध्यक्ष छोटू कुमार ने कहा कि शैक्षणिक क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त होना चाहिए।
