मधुबनी | मधुबनी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट ट्रेन (12561) की एसी बोगी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव से M1, B5 और A1 बोगी के शीशे टूट गए। कोच में बैठे यात्री डरे-सहमे नजर आए। ट्रेन में हुई तोड़फोड़ के कारण कुछ यात्रियों को हल्की चोट भी लगी हैं।। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। असल में यह हादसा उस समय हुआ जब महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों ने ट्रेन में चढ़ने के दौरान हंगामा कर दिया। यहां महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले लोगाें की भारी भीड़ थी। हंगामे के कारण स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस मधुबनी स्टेशन पर करीब आधे घंटे तक रुकी रही। आरपीएफ ने हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है।
देखें वीडियो
विशेष ट्रेन नहीं होने से भीड़ अनियंत्रित
प्रयागराज जाने के लिए विशेष ट्रेन उपलब्ध नहीं होने के कारण यात्रियों का अत्यधिक दबाव सामान्य ट्रेनों पर पड़ रहा है। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के दरवाजे नहीं खुलने के कारण यात्री हंगामा करने लगे। जयनगर स्टेशन पर भी यात्रियों के बीच चढ़ने को लेकर झड़प हुई थी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की है।
समस्तीपुर में बोगी के शीशों को रिपेयर किया गया
ट्रेन जब समस्तीपुर पहुंची तो बोगी के शीशों को रिपेयर किया गया। इस घटना के कारण करीब 45 मिनट तक ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन पर रुकी रही। टूटे हुए शीशों के रिपेयर होने के बाद ट्रेन को मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो पाई। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि मधुबनी स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ थी। इस दौरान कुछ यात्रियों ने तोड़फोड़ किया है। समस्तीपुर स्टेशन पर आरपीएफ ने लोगों की मदद की है।

1 thought on “मधुबनी Railway स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव”
दुर्भाग्यपूर्ण घटना । लोगों में निरंतर घटता धैर्य का स्तर अब मनोविकृति की हदें पार करता दिखाई देने लगा है, ये स्थितियां आनेवाले समय में उसके सामाजिक प्राणी होने की पहचान छीन लेने को आतुर हैं ।