उड़ीसा। पिरामल फाउंडेशन के द्वारा संचालित गांधी फेलोशिप कार्यक्रम में उड़ीसा के बरगढ जिला में कार्यरत गांधी फेलो ईशु वत्स की पहल पर सौन्दर्य साक्षरता पर आधारित मिनी प्रोजेक्ट “रचनात्मक सोच, समग्र विकास” में कला के जरिए छात्रों में किया जा है। 21वीं सदी कौशल का विकास, यह मिनी प्रोजेक्ट भटली प्रखंड के अपर प्राइमरी स्कूल टुकुल्ला और अपर प्राइमरी स्कूल देउलटुंडा में जारी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विभूति दास ने बताया की कला छात्रों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इस मिनी प्रोजेक्ट में छात्र कला के अलग- अलग गतिविधि के माध्यम से 21वी सदी का कौशल सीख रहे हैं। यह कार्यक्रम विद्यालय के बाल संसद के नेत्रित्व में चलाया जा रहा है।
इस प्रोजेक्ट में दृश्य कला, प्रदर्शन कला एवं साहित्य कला को शामिल किया गया
गांधी फेलो ईशु वत्स ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में दृश्य कला, प्रदर्शन कला एवं साहित्य कला को शामिल किया गया है, जिसमें सबसे पहले छात्रों को सौन्दर्य साक्षरता और कला के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया गया है। अभी तक दोनों विद्यार्थियों में हमारी सृजनशीलता, मेरा सुन्दर स्कूल, क्रिएटिव कार्नर, मैं और मेरी सेल्फी, मेरे कलम से मेरी बात गतिविधि और सबसे अंतिम में स्कूलों में “कला प्रदर्शनी” सम्पन्न कराई जा चुकी है। उन्होंने बताया की विद्यालय के छात्र संसद के नेत्रित्व में ही ये प्रोजेक्ट को आगे ले जाने की योजना है।
