- ब्लास्ट में मदरसे के प्रमुख भी घायल हुए
- मदरसे की स्थापना सितंबर 1947 में हुई थी
इस्लामाबाद/एजेंसी | रमजान के पवित्र महीने से पहले शुक्रवार (28 फरवरी 2025) को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के एक मदरसे में शुक्रवार को शक्तिशाली विस्फोट होने से छह लोगों (नमाजियों) की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल रशीद ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अक्कोरा खट्टक जिले में स्थित मदरसे में यह विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं तथा मृतकों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि जामिया हक्कानिया नामक मदरसे में हुए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है। उन्होंने बताया कि यह मदरसा अफगान तालिबान के साथ संबंधों के लिए जाना जाता है।
आत्मघाती हमले का शक
विस्फोट मदरसे के मुख्य हॉल में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ, जिसके बाद अधिकारियों ने नौशेरा में आपातकाल की घोषणा कर दी। शुरुआत जांच के अनुसार, ये एक आत्मघाती हमला था। मदरसे की स्थापना सितंबर 1947 में इस्लामिक विद्वान मौलाना अब्दुल हक हक्कानी ने की थी।
A devastating explosion has occurred at Jamia Darul Uloom Haqqania in Akora Khattak, Khyber Pakhtunkhwa, resulting in the tragic loss of at least five lives and numerous injuries. Among the deceased is Maulana Hamid-ul-Haq, the son of the late Maulana Sami-ul-Haq and… pic.twitter.com/uXZA5ZxM0T
— The Pakistan Telegraph (@TelegraphPak) February 28, 2025
पीएम शहबाज शरीफ ने कायरतापूर्ण अपराध कहा
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के ऐसे कायराना और जघन्य कृत्य आतंकवाद के खिलाफ हमारे संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते। (हम) देश से आतंकवाद के सभी रूपों को पूरी तरह से मिटाने के लिए दृढ़ हैं।
मस्जिद से लौट रहे थे मौलाना हामिद
विस्फोट मस्जिद के गेट के पास हुआ, जहां से मौलाना हामिद अपने निवास पर लौट रहे थे, जो मस्जिद से कुछ ही दूरी पर है। चार मृतकों के शवों को काजी हुसैन अहमद मेडिकल कॉम्प्लेक्स में रखा गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। इस बीच, हामिद का शव नौशेरा सीएमएच में है।
Pakistan (🇵🇰): Blast reported inside the Madrassa-e-Haqqania, Akora Khattak, in Nowshera, Khyber Pakhtunkhwa province. Initial, but unconfirmed, reports suggest a suicide bomber blew himself up during the Friday afternoon prayer. pic.twitter.com/60oZoE3Pjv
— Vineet (@cozyduke_apt29) February 28, 2025
