बेगूसराय। बेगूसराय प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय इनियार में शनिवार को प्रोजेक्ट छलांग अंतर्गत खेल मेला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम खेल मेला का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष जयकेश कुमार बिट्टू, विधान परिषद प्रतिनिधि डॉ राजेश कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापिका उपासना कुमारी, रामशंकर सिंह व रामप्रवेश सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। प्रोजेक्ट छलांग के प्रायोजक दानी स्पोर्ट्स फाउंडेशन, टेक्निकल पार्टनर पीरामल फाउंडेशन और आयोजक माया कौशल्या फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से बेगूसराय प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय इनियार में खेल मेला का आयोजन किया।
बच्चों ने विद्यालय परिसर में सजाई रंगोली
इस खेल मेला में वर्ग षष्ठम, सप्तम और अष्टम के बच्चों ने भाग लिया। सर्वप्रथम विद्यालय परिसर को खेल के आयोजन हेतु बच्चों के द्वारा सजाया गया और रंगोली भी बनाई गई। बच्चों ने पिठ्ठो फुटबॉल, कलेक्ट योर ट्रेजर्स, डॉग एंड बॉल, मछली और जाल, चेयर मूविंग, कबड्डी, बैलून ब्लोइंग, डक रेस खेल को खेलने का काम किया।
खेल के माध्यम से भी बच्चे बना रहे राष्ट्रीय पहचान
विधान परिषद प्रतिनिधि डॉ राजेश ने खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि बच्चे खेल के माध्यम से भी अपनी राष्ट्रीय पहचान बना रहे हैं। इसलिए पढ़ाई के साथ साथ खेल भी बहुत जरूरी है। वहीं माया कौशल्या फाउंडेशन के कार्यकारीणी सदस्य रामशंकर सिंह ने कहा कि खेल शरीर को स्वस्थ रखने के साथ साथ रोजगार का भी अवसर प्रदान करता है। वर्तमान में सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए मेडल लाओ नौकरी पाओ कार्यक्रम लाई है। विद्यालय के अध्यक्ष जयकेश कुमार बिट्टू ने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में नियमित रूप से विद्यालय आने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका उपासना कुमारी ने बताया कि बच्चे इस प्रकार के खेल में शामिल होकर काफी उत्साहित हैं। खेल में विजेता हुए बच्चों को अतिथियों के द्वारा कलम और मेडल प्रदान किया गया। प्रोजेक्ट छलांग के प्रोग्राम मैनेजर राकेश, फिल्ड कार्डिनेटर मो अमीन उद्दीन व कमल कुमारी ने विद्यालय परिवार को खेल मेला में बेहतर सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार, उषा देवी, विद्यालय के शिक्षक लक्ष्मी, भानु प्रताप, राज इकबाल, आकांक्षी, मुन्ना खातून अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।
