- आगामी कार्यक्रम, शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर जीडी कॉलेज में हुई बैठक
बेगूसराय | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की एक बैठक जीडी कॉलेज के दिनकर सभागार में हुई। इसमें महिला दिवस कार्यक्रम, शैक्षणिक सर्वेक्षण, आगामी कार्य योजना, शैक्षणिक समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष शैक्षणिक सर्वेक्षण चलाकर वर्षभर में शैक्षणिक परिसर में हुए बदलाव को रेखांकित करती है एवं अवश्यक बिंदु तैयार करती है ताकि सरकार एवं व्यवस्था के लोगों को ज्ञापन देकर समुचित शैक्षणिक सुधार करवाया जा सके। प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विद्यार्थी परिषद की ओर से नगर में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। नाटक के माध्यम से नारी सशक्तीरण का संदेश देंगे।
शिक्षक और छात्र मिलकर कार्य योजना बनाते हैं
जिला प्रमुख डॉक्टर राजाजीत एवं नगर अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद जब एक साथ शिक्षक और छात्र मिलकर कार्य योजना बनाते हैं तो उसमें दशा और दिशा दोनों ठीक रहती है। शिक्षकों की भूमिका के महत्व को देखते हुए विद्यार्थी परिषद मार्गदर्शक की भूमिका में शिक्षक कार्यकर्ता को ही आगे बढ़ती है। नगर उपाध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार ने कहा कि आज के समय में अनुशासन एकता और चरित्र के सहारे राष्ट्रीयता की बात करने वाले एकमात्र छात्र संगठन के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पहचान है।
भारतीय परंपराओं का निर्वाह करता है विद्यार्थी परिषद
जिला सहसंयोजक कमल कश्यप एवं नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि जिस प्रकार विद्यार्थी परिषद भारतीय परंपरा के सभी पर्व को धूमधाम से मनाती है उसी अनुरूप इस बार भी हमलोग होली मिलन समारोह आयोजित करेंगे। साथ ही साथ शैक्षणिक संस्थाओं में ऐसे आयोजन को बढ़ावा भी दिया जाएगा। बैठक में जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार, को-ऑपरेटिव कॉलेज इकाई अध्यक्ष छोटू कुमार ने भी अपनी बातें रखीं।
