- कार्य में लापरवाही बरतने वाले नवादा सदर एवं बहादुरगंज के सीओ से स्पष्टीकरण
पटना | बजट सत्र के दौरान विधानसभा में दो विधायकों की ओर से नवादा सदर और किशनगंज के बहादुरगंज सीओ की कार्य शिथिलता पर सवाल उठाया गया। इसके बाद राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दोनों सीओ (अंचल अधिकारी) से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
वहीं मंत्री सरावगी ने लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए सभी राजस्व कर्मियों को सख्त लहजे में आदेश दिया है। मंत्री ने सभी राजस्व कर्मचारियों को पदस्थापन वाले पंचायत में ही रहने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि जिन राजस्व कर्मियों के पास एक से अधिक पंचायत है उन्हें रोस्टर जारी कर उनके पंचायत में रहने का दिन तय किया जाय। इस संबंध सभी अंचल अधिकारी इसका स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार करेंगे ताकि आमलोगों को सुविधा हो सके।
इस मामले में फंसे नवादा सदर के सीओ
विभाग के चकबंदी निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि विधायक हरिनारायण सिंह के तारांकित प्रश्न के उत्तर में मंत्री सरावगी ने कहा कि नवादा जिलाधिकारी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, दाखिल-खारिज वाद संख्या-9425/2023-24 में जल संसाधन विभाग के नाम से भूमि दर्ज करने में अंचल कार्यालय ने लापरवाही बरती है। रिपोर्ट के मुताबिक, खाता संख्या-122, खेसरा संख्या-791 में स्थित 0.29 एकड़ भूमि जल संसाधन विभाग के लिए अधिग्रहित की गई थी, लेकिन दाखिल-खारिज प्रक्रिया में आवश्यक दस्तावेज जैसे अधिघोषणा की प्रति, पंचाट की प्रति आदि विभाग से नहीं मांगे गए। इसके अलावा, भू-अर्जन से संबंधित कोई भी जानकारी आदेश फलक में दर्ज नहीं की गई।
