- शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के मुद्दे पर बखरी में 16 मार्च को जिला सम्मेलन
- मंसूरचक में डिग्री कॉलेज की स्थापना और खेल मैदान की व्यवस्था जल्द से जल्द हो
बेगूसराय (मंसूरचक) | मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के कारण ही देश के आज युवा रोजी-रोटी के लिए सड़कों पर खाक छान रहे हैं। मोदी सरकार ने युवाओं से हर वर्ष 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था, जिसमें केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही। नौजवानों को भगत सिंह से प्रेरणा लेकर भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून लागू करवाने के लिए मजबूत संगठन बनाकर आंदोलन करने की जरूरत है। ये बातें AIYF के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम नरेश महतो ने गोविंदपुर-01 पंचायत में AIYF के शाखा सम्मेलन में कहीं।
15 सदस्यीय शाखा कमेटी के अध्यक्ष चुने गए गौतम कुमार
अभिनव अकेला ने कहा कि 16 मार्च को होने वाले जिला सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान हैं। शाखा सम्मेलन में सर्वसम्मति से 15 सदस्यीय गोविंदपुर-01 पंचायत शाखा कमिटी गठित की गई। इसमें गौतम कुमार-अध्यक्ष, दुर्गा दास-सचिव एवं सचिन कुमार- सह सचिव चुने गए। शाखा सम्मेलन में सर्वसम्मति से मंसूरचक में डिग्री कॉलेज की स्थापना करने एवं गोविंदपुर पंचायत में खेल मैदान की व्यवस्था करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया। सम्मेलन में राजन कुमार, राहुल कुमार, शशीरंजन कुमार, प्रेम कुमार, अमर कुमार, रंजन कुमार, धर्मवीर कुमार, नीरज कुमार आदि मौजूद थे।
