- बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मुलाकात की
- प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा था
पटना | बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल की ओर से ज्ञापन सौंपे जाने के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि कर्मचारियों की जायज मांगें पूरी होंगी। अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे सभी कर्मचारी धरना समाप्त काम पर लौट जाएं। कर्मचारी अपने पदस्थापन कार्यालय में कार्याें का निष्पादन शुरू कर दें। बताते चलें कि अपनी 17 सूत्री मांगों के समर्थन में राजस्व कर्मचारी 4 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना पर हैं।
अन्य विभागाें से अविलंब सहमति ली जाएगी
एसीएस दीपक कुमार सिंह के निर्देश पर विशेष सचिव अरुण कुमार ने तत्काल पत्र जारी किया। पत्र में बताया गया कि 17 सूत्री मांगों पर शीघ्र विचार कर कार्रवाई की जाएगी। जिन वित्तीय मामलों के लिए वित्त या अन्य विभाग की सहमति या परामर्श की जरूरत होगी, उनसे परामर्श लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई करेंगे।
