भागलपुर | नवगछिया के जगतपुर इलाके में गुरुवार को दो भाइयों के बीच गोलीबारी हुई। इसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। गोलीबारी के दौरान युवकों की मां को हाथ में गोली लगी है। घायलों का इलाज भाजपा एमएलसी डॉक्टर एनके यादव के नर्सिंग होम में चल रहा है। मृतक की पहचान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजे विकल यादव (पिता गुल्लो यादव) के रूप में हुई है।
पानी के मुद्दे पर भिड़े दोनों भांजे : जानकारी के अनुसार, सुबह में नौकर द्वारा पानी दिए जाने के तरीके को लेकर दोनों भाइयों जयजीत और विकल यादव के बीच विवाद हो गया। इस पर विकल यादव घर से पिस्तौल लेकर आया और जयजीत के मुंह में गासेली मार दी। गोली लगने से जयजीत बेहोश हो गया। वह थोड़ी देर बाद उठा और विकल से पिस्तौल छीनकर उसे नजदीक से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बीच बचाव करने में नित्यानंद राय की बहन भी घायल हुई हैं।
जांच में जुटी है पुलिस : घटना की सूचना मिलने के बाद रेंज आइजी विवेक कुमार और नवगछिया एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण परिजन मीडियाकर्मियों से कुछ भी बोलने से भी परहेज कर रहे हैं।
क्या कहा एसपी प्रेरणा कुमार ने : एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया नल को लेकर विवाद की बात सामने आई है। फिलहाल बयान दर्ज कर रहे हैं। जिस तरह का बयान है उस हिसाब से आगे कार्रवाई करेंगे। घटनास्थल से एक खोखा और एक गोली बरामद हुई है। एफएसएल की टीम जांच कर रही है, पूरी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
नीतीश सरकार का इकबाल खत्म : राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है।जब देश के केंद्रीय गृहराज्य मंत्री का परिवार ही सुरक्षित नहीं है तो बिहार का आम परिवार कैसे सुरक्षित रहेगा? एनडीए के नेता पहले कहते थे कि बिहार में जंगल राज है तो अब बताएं कि ये क्या हो रहा है?
