- गंगा ग्लोबल बीएड कॉलेज में बिहार दिवस पर परिचर्चा आयोजित
बेगूसराय | महात्मा बुद्ध की धरती बिहार, प्राचीन काल से ही शिक्षा और संस्कृति के मामले में समृद्ध रही है। उन्नत और विकसित बिहार के लिए शिक्षा आवश्यक है। हम विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर हों इसके लिए सभी आगे आना होगा। ये बातें गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन बेगूसराय में बिहार दिवस पर आयोजित परिचर्चा में प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार ने कही। प्रो. सुधाकर पांडेय, प्रो. परवेज़ यूसुफ, प्रो. विपिन कुमार, डॉ. कामायनी कुमारी, .प्रो अमर कुमार, डॉ. अविनाश कुमार, प्रो. कुंदन कुमार और डॉ. राजवंत सिंह ने संबोधन कर बिहार के गौरवशाली इतिहास को दुहराया।
बिहार गीत के माध्यम से इतिहास को याद किया : कार्यक्रम की शुरुआत प्रशिक्षु अदिति कुमारी, रुचि कुमारी, मेघना कुमारी, शालिनी प्रिया, साक्षी रानी ने बिहार गान से किया। प्रशिक्षुओं ने बिहार का प्राचीन इतिहास को याद करते हुए बिहार राज्य गीत के साथ बिहार का लोक गीत, कविता व पीपीटी प्रस्तुतीकरण तथा भाषण दिया। सौरभ कुमार, हरिओम, आदित्य कुमार तथा रुचि कुमारी ने बिहार से संबंधित गीतों को प्रस्तुत किया।
प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया : परिचर्चा के दौरान हरिओम कुमार, शिवम कुमार, विशाल आनंद, गौरव कुमार, सुदीप कुमार, रौशन कुमार, शालिनी प्रिया ने भाषण प्रस्तुत किया जबकि प्रीति कुमारी तथा निलेश कुमार ने पीपीटी प्रस्तुतीकरण दी। परिचर्चा के दाैरान प्रो. विपिन कुमार ने नियमित कक्षा-कक्ष में उपस्थित रहने वाले तथा 80 प्रतिशत से अधिक की उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु प्रिया कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक प्रो. परवेज यूसुफ ने किया
