- ABVP मंझौल नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने LNMU के कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
- कॉलेज परिसर में महिला छात्रावास का निर्माण भी अधूरा पड़ा
बेगूसराय (मंझौल) | आरसीएस कॉलेज मंझौल की शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अिखल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल इकाई के कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने जिला सहसंयोजक रवि कुमार के नेतृत्व में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) दरभंगा के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित से मुलाकात की। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर आरसीएस कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेेंगे। छात्र नेता कन्हैया कुमार ने बताया कि कॉलेज की चहारदीवारी अधूरी है, महिला छात्रावास भी अर्द्धनिर्मित पड़ा है। विद्यार्थियों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। संगठन ने कुलसचिव को कर्पूरी स्टेडियम, लैंग्वेज लैब में पढ़ाई आदि समस्याओं से भी अवगत कराया। कुलसचिव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इन समस्याओं का जल्द-से-जल्द निदान करने का प्रयास करेगी
… तो फिर आर-पार की लड़ाई होगी : कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष अमृतांशु कुमार एवं छात्रसंघ कोषाध्यक्ष आदर्श भारती ने कहा कि कॉलेज में शैक्षिक समस्याएं व्याप्त हैं। कॉलेज प्रशासन से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तक को शैक्षणिक वातावरण में सुधार के लिए लगातार ज्ञापन दिया जा रहा है। अगर इन समस्याओं का निदान बहुत जल्द नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद काॅलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए विवश होगी।
कुलसचिव ने ABVP के कार्य को सराहा : कुलसचिव डॉ. अजय कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्र-छात्राओं के लिए समर्पित भाव से कैंपस में कार्य करते हुए महाविद्यालय की प्रमुख मांगों को लेकर हमलोगों को जानकारी देते हैं। इससे विश्वविद्यालय प्रशासन को शैक्षिक समस्याओं को हल करने में काफी सहयोग मिलता है। कुलसचिव से मुलाकात करने वालों में काउंसिल मेंबर आदर्श भारती, सत्यम कुमार, शिवम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू आदि आदि शामिल थे।
