बेगूसराय (बछवाड़ा) | बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर हमलोगों के धरोहर हैं। उन्होंने अपने पूरे जीवन में समाज में व्याप्त जातिवाद, उससे उत्पन्न भेदभाव और अस्पृश्यता के खिलाफ निरंतर संघर्ष करते हुए समाजिक न्याय को स्थापित किया। ये बातें बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने बछवाड़ा प्रखंड युवा कांग्रेस के तत्वावधान में मल्लिक टोला नारेपुर में आयोजित भीम शक्ति संवाद कार्यक्रम में कही।
सरकार बनी तो आरक्षण की 50% वाली सीमा खत्म कर देंगे : शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने अंतिम अधिवेशन में बाबा साहब के द्वारा प्रदत्त कानून की रक्षा के लिए अपना निश्चय प्रस्ताव पारित किया है जिसमें कहा गया है कि हमारी सरकार बनने पर राष्ट्रीय कानून लाकर आरक्षण की 50% सीमा को खत्म कर उसे और बढ़ाने, केन्द्रीय कानून बनाकर SC/ST सब प्लान को कानूनी आकार देंगे। इन वर्गों की जनसंख्या के अधार पर बजट में हिस्सेदारी तथा तीसरा न्याय संविधान के अनुच्छेद 15(5) में निर्धारित एससी, एसटी तथा ओबीसी के निजी शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण के अधिकार को लागू करवाने का संकल्प लिया गया है।

हिंदू कोड बिल का श्रेय भी डॉ. अंबेडकर को : शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि आज जिस हिंदू कोड बिल की बात होती है उसका श्रेय भी डॉ. अंबेडकर को ही जाता है। वे उस युग के फेमिनिस्ट कहलाते हैं क्योंकि उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। डॉ. अंबेडकर ने पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकार की पहली कैबिनेट में कानून और न्याय मंत्री के रूप में अतुलनीय कार्य किए। संविधान सभा में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्होंने इसकी मसौदा समिति की अध्यक्षता की। उनके कई उत्कृष्ट योगदानों के कारण उन्हें भारतीय संविधान का मुख्य वास्तुकार कहा गया है।
कानून और शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व योगदान दिया : डॉ. अंबेडकर ने भारतीय कानून और शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने भारत में न्यायपूर्ण, समतामूलक और आधुनिक राष्ट्र की नींव रखी। डॉ. अंबेडकर का जीवन और उनके विचार आज भी हम सबके लिए प्रेरणा हैं। मौके पर छात्रों के बीच पठन-पाठन सामग्री का भी वितरण किया गया।
