बेगूसराय | बेगूसराय संघर्षशील युवा समिति ने रविवार को BIADA गेट के समीप शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता, CSR फंड के पारदर्शी उपयोग और पर्यावरणीय मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पेप्सी प्लांट प्रबंधन पर आरोप लगाया कि वे स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में भेदभाव कर रहे हैं और CSR फंड का दुरुपयोग कर रहे हैं। सौरव भारद्वाज ने कहा कि पेप्सी प्लांट में अगर अगर 88% स्थानीयों को नौकरी दी गई है तो इसकी सूची सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही? पारदर्शिता से डर क्यों लगा रहा? यह सिर्फ प्रदर्शन नहीं, जागरण का शंखनाद है।
जल-जमीन और पीड़ा हमारी तो रोजगार किसी और को क्यों?
प्रदर्शन में शामिल प्रभाकर कुमार ने कहा कि जमीन हमारी, जल हमारा, पीड़ा हमारी लेकिन रोजगार किसी और को? यह अन्याय अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। अनिकेत कुमार झा ने कहा कि यह आंदोलन केवल एक उद्योग नहीं, पूरे औद्योगिक सिस्टम की जवाबदेही तय करने की शुरुआत है। जवाब सिर्फ आश्वासनों से नहीं, कार्रवाई से चाहिए। केशव भारद्वाज ने कहा, CSR और नियुक्ति में पारदर्शिता न होना भ्रष्ट व्यवस्था की निशानी है। अब जनता ही अदालत है और युवाओं का निर्णय अंतिम होगा।
मांगें नहीं मानीं तो जिले का चक्का जाम करेंगे
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे व्यापक आंदोलन करेंगे और जिले के चक्का जाम भी करेंगे। प्रदर्शन में पार्षद अंजनी सिंह, विंग कमांडर रंजीत, संजय गौतम, बबलू कुमार, आकाश कुमार, इंद्रजीत राय, सोनू शंकर के साथ सैकड़ों युवा शामिल थे।
