नई दिल्ली/ एजेंसी | पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के बाद जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं। स्केच चश्मदीदों की मदद से बनाए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि हमले में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा शामिल थे। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया है।
पीड़ितों को सहायता राशि का ऐलान
जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख, गंभीर घायलों को 2-2 लाख और मामूली घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
हरियाणा में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की गोली से कत्ल हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर करनाल (हरियाणा) लाया गया। मॉडल टाउन स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बहन ने भी उन्हें कंधा दिया। लोग विनय नरवाल अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।
#WATCH | Karnal, Haryana | Last respects paid to the Indian Navy Lieutenant Vinay Narwal, who was killed in the Pahalgam terror attack yesterday. pic.twitter.com/RgNGFRYvpZ
— ANI (@ANI) April 23, 2025
भारत सरकार पाकिस्तान को आतंकवादी संगठन घोषित करे : सिब्बल
राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की है। उन्होंने सुझाव दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय में केस चलाया जाए। सिब्बल ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान ने पहलगाम हमला कराया है।
पर्यटकों पर नहीं कश्मीरियत पर हमला : महबूबा
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह सिर्फ लोगों पर नहीं, बल्कि हमारी कश्मीरियत और हम सभी पर हमला है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि गृहमंत्री अमित शाह इस हमले के पीछे जिम्मेदार लोगों की पहचान करवाएं और उन्हें सख्त सजा दी जाए।
#WATCH | Srinagar | PDP chief Mehbooba Mufti says, “This was an attack not just by the terrorists on the people but also on our Kashmiriyat and us. I request the Union Home Minister to find out who the perpetrators were so that they can be punished. We are ashamed that this… pic.twitter.com/Zfh90i3JE5
— ANI (@ANI) April 23, 2025
यह खबर भी पढ़ें
Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ें
