पटना/एजेंसी | BMP-8 की कमांडेंट IPS नवजोत सिमी 16 मई तक गोपालगंज के SP की प्रभार रहेंगी। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। नवजोत सिमी ने सोमवार को गोपालगंज एसपी का प्रभार ग्रहण किया। नवजोत सिमी 2017 बैच की IPS हैं। जबकि अवधेश दीक्षित 2019 बैच के आइपीएस आफिसर हैं। अवधेश दीक्षित गोपालगंज जिले के 50वें एसपी हैं। बताते चलें कि नवजोत सिमी से पहले निताशा गुड़िया और के. एस.अनुपम गोपालगंज की एसपी रह चुकी हैं। इन महिला एसपी ने जिला में विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में अपना अहम योगदान दिया है। IPS नवजोत सिमी के पति तुषार सिंगला बेगूसराय के डीएम हैं।
बताया गया कि गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित लंबी छुट्टी पर गए हैं। गृह विभाग ने गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित को निजी खर्च पर विदेश जाने की इजाजत दे दी है। वे निजी खर्च पर सात से 13 मई तक स्पेन की यात्रा पर रहेंगे।
अवधेश दीक्षित की पहली पोस्टिंग बेगूसराय में हुई थी : अवधेश दीक्षित की पहली पोस्टिंग बेगूसराय में एसडीपीओ के पद पर हुई थी। इसके बाद उनकी पोस्टिंग पालीगंज के एसडीपीओ के पद पर हुई। फिर मुजफ्फरपुर में एएसपी के पद पर उनकी पोस्टिंग की गई। मुजफ्फरपुर में ही उन्हें सिटी एसपी बना दिया गया। आइपीएस अवधेश दीक्षित आइआइटी बाम्बे से स्नातक हैं। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी क्रैक किया और उन्हें बिहार कैडर मिला।
संबंधित खबर
Bihar ips transfer: डीएम तुषार सिंगला की IPS पत्नी नवजोत सिमी बनीं BMP-8 की कमांडेंट
