- गढ़हरा थाना क्षेत्र के हाजीपुर पोखर इलाके में युवक का गला रेता
- ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था युवक
बेगूसराय | गढ़हरा थाना क्षेत्र के हाजीपुर पोखर इलाके में ई रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का शव घर के बगल स्थित एक लाइब्रेरी की छत पर मिला। मृतक की पहचान विशेश्वर साह के 22 वर्षीय पुत्र राणा कुमार के रूप में की गई। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने जीरोमाइल-बरौनी कोल बोर्ड सड़क जाम कर रोष प्रकट किया। बताया गया कि दो दिन पहले एक शादी समारोह में कुछ युवकों के साथ राणा का विवाद हुआ था। आशंका है कि इसी विवाद के कारण उसकी हत्या की गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
देर सुबह तक नहीं जागने पर हुआ शक : मृतक के भाई ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि दो दिन पहले राणा का एक शादी समारोह में किसी से झगड़ा हुआ था। उन्हीं लड़कों ने इसे मारा है। राणा की मां ने कहा कि वह ई-रिक्शा चलाता था। शनिवार रात करीब 8:00 बजे भतीजी को खाना बनाने के लिए कहा तो भतीजी ने खाना नहीं बनाया। बेटा कहीं से खाना लेकर आया और पुस्तकालय की छत पर सोने चला गया। सुबह जब देर तक नहीं जागा तो दूसरे बेेटे को देखने भेजा। बेटा जब लाइब्रेरी की छत पर गया तो राणा की लाश पड़ी थी। आसपास पूरा खून फैला था।
डीएसपी बोले- घटना स्थल से कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल मिली : डीएसपी सदर टू इमरान अहमद ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस वारदात वाली जगह पर पहुंची। लोगों से पूछताछ की। एफएसएल की टीम को बुलाया। टीम ने सबूत जुटाए। खून के सैंपल लिए। डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। घटनास्थल से कोल्ड ड्रिंक्स की एक बोतल, डिस्पोजेबल ग्लास मिला है। पाेस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
