Download App from

Computer शिक्षा के क्षेत्र में ब्रांड बन चुका है वीपीएस कंप्यूटर : प्रो. अमर

कंप्यूटर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के मामले में वीपीएस कंप्यूटर आज एक ब्रांड बन चुका है और वीएन ठाकुर इसके ब्रांड एंबेसडर।

बेगूसराय | कंप्यूटर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के मामले में वीपीएस कंप्यूटर आज एक ब्रांड बन चुका है और वीएन ठाकुर इसके ब्रांड एंबेसडर। बिहार सरकार द्वारा ‘कुशल युवा कार्यक्रम’ के माध्यम से युवाओं को इस संस्था के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण देना एक सराहनीय पहल है। यह बच्चों के कौशल विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। ये बातें मुख्य अतिथि एसएनएनआर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर ने बिहार कौशल विकास मिशन के द्वारा स्थापित कौशल विकास केंद्र-वीपीएस कंप्यूटर में मई 2025 बैच के लिए नामांकित छात्रों का परिचयात्मक सत्र सह मार्गदर्शन कार्यक्रम में कही।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर, विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार, वीपीएस कंप्यूटर के निदेशक वीएन ठाकुर, महाप्रबंधक ललन कुमार सिंह, वीपीएस कल्याण केंद्र शाखा के प्रबंधक बीरेंद्र पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

डिग्री के लिए नहीं बल्कि ज्ञान हासिल करने के लिए पढ़ाई करें : संजय
विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सात निश्चय योजना के तहत कौशल विकास केंद्र के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ कई तरह के कौशल विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण देने का अलख जगाया है। बेगूसराय में वीएन ठाकुर के नेतृत्व में चल रहे वीपीएस कंप्यूटर में कुशल युवा कार्यक्रम का केंद्र होना ही छात्रों की सफलता की गारंटी है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में सफलता के पीछे अनुशासन व समय का पालन जरूरी है। आप डिग्री हासिल करने के लिए नहीं ज्ञान अर्जित करने के लिए पढ़ाई करें।

दुनिया डिजिटल क्रांति के दौर से गुजर रही : वीएन ठाकुर
संस्थान के निदेशक वीएन ठाकुर ने कहा कि आज टेक्नोलॉजी का युग है और दुनिया डिजिटल क्रांति के दौर से गुजर रही है। छात्रों को सरकारी योजना का लाभ लेना चाहिए। कंप्यूटर शिक्षा आज सिर्फ जरूरत ही नहीं है बल्कि यह अनिवार्य हो गया है। हम सभी आज किसी न किसी रूप में कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप अपने लक्ष्य को तय कीजिए और उसके प्राप्ति के लिए सतत प्रयास कीजिए, सफलता आपकी कदम चूमेगी। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के महाप्रबंधक ललन कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक बीरेंद्र कुमार ने किया।

वीएन ठाकुर ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, सुनिए क्या कहा

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!