- आंचल कुमारी को विभाग छात्रा प्रमुख और रवि कुमार को जिला सहसंयोजक का दायित्व
बेगूसराय (मंझौल) | वैशाली में 26 से 29 जून तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का उत्तर बिहार प्रांतीय अभ्यास वर्ग संपन्न होने के बाद मंझौल नगर इकाई के रविराज सिंह को जिला प्रमुख, आंचल कुमार को विभाग छात्रा प्रमुख और रवि कुमार को जिला सहसंयोजक बनाया गया। इसकी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष अंजनी श्रीवास्तव ने की।
जिला प्रमुख रविराज सिंह ने कहा कि मैं इस दायित्व का युवाओं के साथ मिलकर संगठन के कार्य को सफलतापूर्वक कार्य करने का प्रयास करूंगा। जिला सहसंयोजक रवि कुमार ने कहा कि मुझे जो दायित्व सौंपा गया है उस पर मैं शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा। संगठन की रचनात्मक गतिविधियों को साल के 365 दिन चलाने का प्रयास करूंगा। विभाग छात्रा प्रमुख आंचल कुमारी ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा मुझे जो दायित्व दिया गया है, यह मेरे लिए काफी गौरवान्वित होने का पल है। मैं संगठन के प्रति पूरी निष्ठा से छात्राओं के साथ मिलकर शैक्षणिक कैंपस में जाकर नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा दूंगी।
इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी, प्रांत मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि तीनों होनहार सभी सदस्यों के साथ मिलकर संगठन की नींव को मजबूत करने एवं राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का प्रयास करेंगे।
