- जेएसबी सिविल अस्पताल, काजलगांव में बोंगाईगांव रिफाइनरी की ओर से “ स्वच्छता पर चर्चा “ का किया आयोजन
असम (चिरांग) | उन्नत प्रदेश और राष्ट्र के लिए सार्वजनिक और व्यक्तिगत स्वास्थ्य दोनों आवश्यक हैं, लेकिन सार्वजनिक स्वास्थ्य से पहले व्यक्तिगत स्वास्थ्य जरूरी है। स्वच्छता संबंधी प्रथाओं को हमें दिनचर्या में शामिल करना होगा। ये बातें जेएसबी सिविल अस्पताल के अधीक्षक और चिरांग में स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त निदेशक प्रभारी डॉ. रेजाउल करीम ने बोंगाईगांव रिफाइनरी की ओर से आयोजित स्वच्छता पर चर्चा कार्यक्रम में कही। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई, जहां सभी प्रतिभागियों ने अपने आस-पास की स्वच्छता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।
स्वच्छता में योगदान के लिए प्रतिबद्ध है Bongaigaon रिफाइनरी
Bongaigaon Refinery के वरिष्ठ प्रबंधक (सीसी एवं सीएसआर) अमरदीप गुरिया ने कहा कि हमारा मानना है कि स्वच्छता बनाए रखने में सामूहिक प्रयास हमारे समुदायों की भलाई के लिए महत्वपूर्ण हैं। IOCL बोंगाईगांव रिफाइनरी स्वच्छता में योगदान के लिए प्रतिबद्ध है। स्वच्छता पखवाड़ा 2025, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति अपनी सतत प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
लोगों को जूट के बैग बांटे गए
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को जूट के बैग और एंटीसेप्टिक साबुन वितरित किया गया। चिरांग के जिला टीबी अधिकारी राजेश पांडे और IOCL बोंगाईगांव रिफाइनरी के सहायक प्रबंधक (हिंदी और सीएसआर) शरद कुमार भी जेएसबी सिविल अस्पताल के अन्य अधिकारियों के साथ उपस्थित थे।
Today, #IOCLBongaigaonRefinery successfully held “Swachhata Par Charcha” at JSB Civil Hospital, Kajalgaon, as part of #SwachhataPakhawada2025. Dr. Rejaul Karim highlighted the vital role of hygiene for personal and public health. Let’s make cleanliness a daily habit .@IOCRHQ pic.twitter.com/bLLbutWrPW
— IOCLRefineries@IOCL_BongaigaonRefinery (@IoclRefineries) July 4, 2025
कार्यक्रम का यह है उद्देश्य
दैनिक जीवन में स्वच्छता और सफाई के महत्व को उजागर करने और एक स्वच्छ, स्वस्थ समुदाय के निर्माण के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत इस महत्वपूर्ण चर्चा का आयोजन किया गया।
जवाहर नवोदय विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
इधर, दूसरी ओर बोंगाईगांव रिफाइनरी ने शुक्रवार को जेएनवी स्कूल में स्वच्छता पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता का विषय था “हरियाली भरे कल के लिए हाथ मिलाना”। प्रतियोगिता में स्कूल के दर्जनों बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने बेहतर तरीके से पेंटिंग के माध्यम से हरियाली की आवश्यकता को सिद्ध किया।
Inspiring young minds for a sustainable future! @IndianOilcl Bongaigaon Refinery conducted a vibrant Swachhta Painting competition at JNV School today, themed “Joining Hands for a Greener Tomorrow.” Great to see such enthusiasm for a cleaner environment! #Swachhata #GoGreen pic.twitter.com/WWdcZJ0Rkh
— IOCLRefineries@IOCL_BongaigaonRefinery (@IoclRefineries) July 4, 2025
