- अभाविप के स्थापना दिवस पर प्रतिभा संगम का आयोजन
बेगूसराय | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय के स्थापना दिवस के मौके पर प्रतिभा संगम का आयोजन चल रहा है। प्रतिभा संगम के दूसरे दिन मंगलवार को श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में रंगोली एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 28 प्रतिभागियों ने दोनों विधाओं में अपना हुनर दिखाया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. विमल कुमार, NCC पदाधिकारी डॉक्टर अर्चना कुमारी, प्राध्यापिका कविता कुमारी, प्रांत छात्रा प्रमुख श्वेत निशा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉक्टर विमल कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं को अपनी कला दिखाने का मौका मिलता है। आज राज्य एवं केंद्र सरकार खेल एवं कला को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति एवं नौकरियां दे रही है। छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
सीखे हुए ज्ञान हमें स्वावलंबन की ओर प्रेरित करते हैं : डॉ. अर्चना कुमारी एवं प्राध्यापिका कविता कुमारी ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से सीखे हुए ज्ञान हमें स्वावलंबन की ओर प्रेरित करते हैं। जिन विधाओं की प्रतियोगिता आज हुई है उसके माध्यम से आप जीविकोपार्जन भी कर सकते हैं एवं जीवन में आगे बढ़ने का अवसर भी मिलता है।
आज को-ऑपरेटिव कॉलेज में प्रतियोगिता : प्रांत छात्रा प्रमुख क्षेत्र निशा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करती है। कल को-ऑपरेटिव कॉलेज में मेहंदी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 12 तारीख को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा। इस अवसर पर विभाग सहसंयोजक दिव्यम कुमार ने भी उपस्थित छात्राओं को संगठन से जुड़ने एवं आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। मंच संचालन सोशल मीडिया सहसंयोजक प्रियदर्शिनी ने किया।