Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

गजब की फूर्ति दिखा रहे BLO, 9 दिनों में ही भर दिए 58% गणना प्रपत्र

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में बेगूसराय के BLO गजब की फूर्ति दिखा रहे हैं। 9 दिनों में ही 58% गणना प्रपत्र भर दिए। वहीं एक BLO पर कार्रवाई की गई है।
  • बेगूसराय में साढ़े 22 लाख मतदाताओं में से 14 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरे गए
  • सबसे ज्यादा चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 78.95 प्रतिशत फॉर्म भरकर जमा किए

बेगूसराय | विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (special intensive revision) कार्य चल रहा है। इस कार्य में बेगूसराय के BLO गजब की फूर्ति दिखा रहे हैं। जिले में जहां 25 जून से 3 जुलाई तक केवल 2.72 प्रतिशत ही गणना प्रपत्र भरे गए थे वहीं 12 जुलाई तक यह आंकड़ा अप्रत्याशित रूप से बढ़कर 61.28 प्रतिशत तक जा पहुंचा है। डीएम तुषार सिंगला की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्य में तेजी लाने के लिए प्रखंडों में अधिक से अधिक टीम बनाकर गणना प्रपत्र अपलोड कराने का काम करें। डीएम ने उम्मीद जताई है कि शेष 39 प्रतिशत फॉर्म भी समय पूर्व (26 जुलाई) अपलोड कर दिए जाएंगे। बताते चलें कि बेगूसराय जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 22 लाख 45 हजार 144 है। इनमें से 13 लाख 75 हजार 832 मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरकर डाटा अपलोड किया जा चुका है।

आखिर फॉर्म भरने में इतनी तेजी आई कैसे : अब सवाल उठता है कि S.I.R. का काम शुरू होने के 9 दिनों के अंदर ने BLO ने केवल 2.72 प्रतिशत ही गणना प्रपत्र भरे थे, लेकिन इसके अगले 9 दिनों में 58% प्रपत्र भर दिए गए, कैसे? मतदाताओं की मानें तो फॉर्म भी सही तरीके से नहीं भरे जा रहे। फाॅर्म में कई कॉलम खाली रह रहे हैं। निर्वाचन विभाग को केवल लक्ष्य पूरा करना है। अगर सही तरीके से फॉर्म को भरा जाए तो जो तिथि निर्धारित की गई है उसमें यह काम पूरा होना असंभव है। नाम नहीं छापने की शर्त पर BLO ने बताया कि हमें टास्क पूरा करना है। काम का प्रेशर है।

डीएम तुषार सिंगला का दावा : जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि कुल मतदाताओं का लगभग 80 प्रतिशत गणना प्रपत्र भराकर जमा किया जा चुका है, जिसे अब BLO एप के माध्यम से अपलोड किया जा रहा है।

अधिकारियों को निर्देश भी : डीएम ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करने तथा ससमय कार्य पूर्ण करने के लिए बीएलओ के साथ वालंटियर्स को भी क्षेत्र में सहयोग करने का निर्देश दिया है।

किस तरह से काम हो रहा : बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरा जा रहा है। BLO एप के माध्यम से डाटा अपलोड किया जा रहा है। बेगूसराय जिले के सात विधानसभा क्षेत्र हैं।

इधर, मटिहानी में BLO पर प्राथमिकी दर्ज : मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के दौरान एक बीएलओ (पंचायत शिक्षक) की ओर से एक न्यूज चैनल पर गलत और भ्रामक जानकारी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में जांच के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और नए BLO की नियुक्ति कर दी गई है। BLO द्वारा संग्रहित गणना प्रपत्रों की पुनः जांच की जा रही है।

बिहार में क्या है स्थिति : मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान-2025 (S.I.R.) के तहत 80 फीसदी से अधिक मतगणना प्रपत्र जमा हो चुके हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने शनिवार को दावा किया कि अब तक 80.11 फीसदी यानी कुल 6,32,59,497 मतदाताओं ने अपने मतगणना प्रपत्र जमा कर दिए हैं। बीएलओ द्वारा 4.66 करोड़ से अधिक मतगणना प्रपत्रों को डिजिटल कर ईसीआईएनईटी पर अपलोड कर दिया गया है।

संबंधित खबर

मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य : 9 दिन महज 2.72% गणना प्रपत्र ही भरे गए

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!