- जिले में पत्रकारों पर हो रहे एफआइआर के विरोध में प्रतिरोध मार्च
बेगूसराय | स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम और इसी वर्ष जनवरी में बेगूसराय के पांच पत्रकारों के ऊपर दर्ज मुकदमे के विरोध में जिला पत्रकार संघ ने शुक्रवार को प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष विनोद कर्ण और महासचिव सौरभ कुमार ने किया। प्रतिरोध मार्च आइएमए हॉल से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से गुजरता हुआ हड़ताली चौक पर समाप्त हुआ। यहां संघ के अध्यक्ष विनोद कर्ण ने कहा कि पत्रकारों के खिलाफ दर्ज की गई एफआइआर की कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि एफआइआर को तत्काल वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह एफआइआर सिर्फ एक पत्रकार पर हमला नहीं है, बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता और जनता के सच जानने के अधिकार पर सीधा हमला है।
1 thought on “FIR सिर्फ पत्रकारों पर नहीं, पत्रकारिता पर सीधा हमला है”
पत्रकारिता अभी जिंदा है।